सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में उपयोगी दैनिक समसामयिकी :19/02/2021 | Current Affairs Today | Daily Current Affairs

 


Q- QUAD एक औपचारिक रणनीतिक मंच है, इसमें कौन से देश शामिल हैं ?

A. जापान, अमेरिका, भारत और ऑस्ट्रेलिया
B. जापान, भारत, चीन, अमेरिका ।
C. भारत, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, म्यांमार ।
D. अमेरिका, कनाडा, रूस, भारत ।

QUAD(Quadrilateral security dialogue) भारत, जापान, ऑस्ट्रेलिया और अमेरिका चार देशों का संयुक्त औपचारिक रणनीतिक मंच है । 18 फरवरी 2021 को QUAD की तीसरी बैठक का आयोजन किया गया , जिसमे QUAD सदस्य देशों के विदेश मंत्रियों ने भाग लिया। इस बैठक में क्लाइमेट और इंडो- पैसिफिक क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ाने की बात कही गयी ।भारत की तरफ से विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने इस बैठक का प्रतिनिधित्व किया । 

QUAD को गठित करने का विचार सर्वप्रथम जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो अबे द्वारा 2007 में दिया गया था लेकिन उस समय इसका गठन नहीं किया गया , 2017 में फिर से शिंजो अबे द्वारा QUAD ग्रुप बनाने की बात कही गयी जिसके चलते 2017 में इसका गठन किया गया । QUAD की पहली बैठक 2019 में न्यूयॉर्क में हुई । चार देशों के इस औपचारिक रणनीतिक मंच QUAD की थीम  "फ्री एंड ओपन इंडो-पैसिफिक" रखी गयी और QUAD देशों के मध्य मालाबार युद्धभ्यास का आयोजन किया जाता है ।

चीन द्वारा QUAD को मिनी नाटो (NATO) का नाम दिया गया है , NATO ( नार्थ अटलांटिक ट्रीटी आर्गेनाईजेशन) को अमेरिका द्वारा तत्कालीन सोवियत संघ के विरोध में बनाया गया था ।

Q- संयुक्त राष्ट्र के महासचिव कौन हैं ?

A. एंटोनियो गुट्रेस
B. अजय मल्होत्रा
C. नागोजी ओंकोजा इवेला
D. इनमें से कोई नहीं। 

हाल ही में संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुट्रेस ने G-20 देशों को कोविड- 19 वैक्सीन फाइजर(Pfizer) एन बॉयोटेक के वितरण के लिए  विश्वस्तर पर योजना बनाने के लिए कहा है, जिससे वैक्सीन को सभी लोगों तक पहुँचाने में आसानी हो ।

संयुक्त राष्ट्र का गठन द्वितीय विश्वयुद्ध के बाद 24 अक्टूबर 1945 को किया गया था और हाल ही में इसको गठित हुए 75 साल पूरे हो गए हैं । हर वर्ष 24 अक्टूबर संयुक्त राष्ट्र दिवस मनाया जाता है ।इसका मुख्यालय न्यूयॉर्क में स्थित है ।

G- 20 संगठन में 19 देश और यूरोपियन यूनियन शामिल हैं । G-20 का उद्देश्य सदस्य देशों में शांति और सुरक्षा को बनाये रखना है। G-20 की अध्यक्षता 2020 में सऊदी अरब द्वारा की गयी और भारत द्वारा G- 20 इसकी अध्यक्षता 2023 में की जायेगी ।

Q- भारत - मॉरीशस के बीच  व्यापक आर्थिक सहयोग और भागीदारी समझौता (CECPA) किस उद्देश्य से हुआ है ?

A. सेना की शक्ति बढ़ाने के लिए
B. पर्यटन को बढ़ावा देना
C. व्यापार और वाणिज्य को बढ़ावा 
D. इनमें से कोई नहीं ।

भारत और मॉरीशस के बीच ECONOMY को बढ़ावा देने के लिए समझौता हुआ है । इस समझौते के अनुसार भारत में उत्पादित किसी भी प्रकार की 310 वस्तुओं को मॉरीशस भेजा जायेगा और इन पर मॉरीशस द्वारा कोई टैक्स नही लगाया जायेगा । जिससे व्यापार और वाणिज्य को बढ़ावा मिलेगा । भारत सरकार ने बताया कि इस प्रकार के समझौतों से छोटे देशों में चीन के बढ़ते प्रभाव को कुछ कम किया जा सकता है ।

मॉरीशस :- 

  • Location - Indian Oceon .
  • Capital - Port luis
  • PM - Praveen jugnouth


Q- ISA(International soler Alliance)का  गठन किस वर्ष किया गया था?

A. 2012
B. 2014
C. 2015
D. 2016

2015 में फ्रांस और भारत ने मिलकर ISA की स्थापना की जबकि इसने कार्य करना 2016 में शुरू किया । ISA के गठन का उद्देश्य कर्क रेखा और  मकर रेखा के बीच आने वाले देशों को सौर ऊर्जा का अधिकतम उपयोग करने के लिए प्रेरित करना है । वर्तमान में इसके सदस्य देशों की संख्या 121 है । और ISA का मुख्यालय गुरुग्राम, भारत में स्थित है और इसकी थीम One Sun One World One Grid रखी गयी है । वर्तमान में ISA के अध्यक्ष अजय माथुर हैं ।

हाल ही में अधिक से अधिक सोलर पैनल लगाने के लिए आर्थिक रूप से कमज़ोर देशों को आर्थिक सहायता देने के लिए एक वर्ल्ड सोलर बैंक (World solar Bank) खोलने की घोषणा की गयी है । अमेरिका जो डोनाल्ड ट्रम्प के कार्यकाल में ISA से बाहर हो गया था फिर से नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बिडेन ने अमेरिका को ISA में शामिल करने की घोषणा की है ।


Q- परीक्षा पे चर्चा पहल की शुरुआत किसके द्वारा की गयी है ?

A. त्रिवेंद्र सिंह रावत
B. अमित शाह
C. नरेंद्र मोदी
D. पीयूष गोयल

हाल ही में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 2018 में दिल्ली से  शुरू की गयी पहल परीक्षा पे चर्चा का चौथा संस्करण होने वाला है, जिसके लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए हैं ,इसमें भारत सरकार की वेबसाइट या एप्लीकेशन MY GOV पर  कक्षा 9 से 12 तक के छात्र रेजिस्ट्रेशन कर सकते हैं ।

अगर आपको कॉन्टेंट अच्छा लगे तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें और लेटेस्ट अपडेट के लिए हमारे Facebook group व Facebook page को join करें ।

इन्हें भी पढ़ें :-

15 फरवरी - डेली करंट अफेयर्स
13 फरवरी - डेली करंट अफेयर्स
12 फरवरी - डेली करंट अफेयर्स
11 फरवरी - डेली करंट अफेयर्स
10 फरवरी - डेली करंट अफेयर्स
9 फरवरी - डेली करंट अफेयर्स
8 फरवरी- डेली करंट अफेयर्स
6 फरवरी- डेली करंट अफेयर्स
5 फरवरी- डेली करंट अफेयर्स
4 फरवरी- डेली करंट अफेयर्स
3 फरवरी- डेली करंट अफेयर्स
2 फरवरी- डेली करंट अफेयर्स
1 फरवरी- डेली करंट अफेयर्स

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए भारतीय इतिहास के 120 अति महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर

भारतीय संविधान के 20 अनुच्छेद , जो सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाते है ।

म्यांमार में लागू सैन्य शासन, क्या होगा भारत पर इसका असर ? जानें सब कुछ इस आर्टिकल में ।