10 फरवरी 2021 सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण दैनिक समसामयिकी ( Current Affairs -10/02/201



 1-  हाल ही में लखवाड़ परियोजना को पर्यावरणीय स्वीकृति मिली है, यह परियोजना किस राज्य में स्थित है?

हिमाचल प्रदेश

हरियाणा

उत्तराखंड

कर्नाटक 

हाल ही में पर्यावरण मंत्रालय ने लखवाड़ परियोजना को स्वीकृति दे दी है। यह एक राष्ट्रीय परियोजना है, जिसमे उत्तराखंड के देहरादून जिले में  यमुना नदी पर 204 मीटर ऊँचा बांध बनाया  जायेगा, इस परियोजना का उपयोग सिंचाई, पेयजल और बिजली उत्पादन में किया जायेगा। इससे 300 मेगावॉट बिजली का उत्पादन होगा ।लखवाड़ परियोजना का लाभ 5 राज्यों और एक केंद्रशासित प्रदेश  उत्तराखंड , राजस्थान, उत्तरप्रदेश, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश व दिल्ली को मिलेगा ।

2- हाल ही में किस राज्य सरकार ने निमोनिया की रोकथाम के लिए SAANS अभियान की शुरुआत की?

मध्यप्रदेश

उत्तरप्रदेश

हिमाचल प्रदेश

तमिलनाडु

मध्यप्रदेश सरकार द्वारा निमोनिया की रोकथाम के लिए SAANS (Special awareness & action to nutrilize nimoniya successfully)  अभियान की शुरुआत की है, निमोनिया जीवाणु जनित रोग है जो रोगी के स्वशन तंत्र को प्रभावित है, निमोनिया रोगी के फेफड़ों में मवाद या द्रव भर जाता है और उसे स्वास लेने में तकलीफ होती है यह रोग सामान्यतः बच्चों में देखने को मिलता है । हर साल 12 नवंबर को निमोनिया दिवस मनाया जाता है ।

जीवाणु से होने वाले रोग

जीवाणु (बैक्टिरिया) से होने वाले अन्य रोगों में प्रमुख हैं-  प्लेग, डिपिथेरिया, तपेदिक, कुष्ठरोग, टाइफाइड, निमोनिया, व हैजा । 

3- हाल ही में जारी इंडिया एनर्जी आउटलुक रिपोर्ट -2021 के अनुसार भारत कब तक दुनियाँ का तीसरा सबसे बड़ा एनर्जी कंज्यूमर बन जायेगा ?

2025 

2030

2035

2040

इंटरनेशनल एनर्जी एजेंसी द्वारा हाल ही में जारी इंडिया आउटलुक रिपोर्ट में बताया गया है कि भारत 2030 तक यूरोपियन यूनियन को पीछे छोड़कर दुनियाँ का तीसरा सबसे बड़ा एनर्जी कन्ज्यूमर देश बन जायेगा । इस रिपोर्ट में बताया गया है कि भारत 2040 तक दुनियां की 25 % तक एनर्जी कन्ज्यूम करने वाला देश बन जायेगा । भारत ने 2022 तक 175 GW नवीकरणीय ऊर्जा प्राप्त करने का लक्ष्य रखा है ।

इंटरनेशनल एनर्जी एजेंसी (International energy agency)

  • स्थापना - 1974
  • सदस्य देश - 30 ( नवीनतम सदस्य देश - मैक्सिको)
  • मुख्यालय - पेरिस, फ्रांस

4- हाल ही में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद में किस राज्य में के.एस. थिमैया संग्रहालय का उद्घाटन किया ?

तेलंगाना 

गुजरात

महाराष्ट्र

कर्नाटक

कर्नाटक के कोडागु जिले में जन्मे भारत की थलसेना के पूर्व अध्यक्ष रह चुके के.एस. थिमैया जी के नाम पर कर्नाटक में एक संग्रहालय का उद्घाटन देश के राष्ट्रपति द्वारा किया गया । इस संग्रहालय में हथियारों व युद्ध टैंको को प्रदर्शित किया जायेगा । के.एस.थिमैया 1957 -61 तक भारत की थलसेना के अध्यक्ष रहे ,और ये एकमात्र ऐसे भारतीय सैन्य अधिकारी हैं जिन्होंने द्वितीय विश्वयुद्ध के दौरान ब्रिगेड का नेतृव किया था ।

कर्नाटक 

  • रेलवे संग्रहालय - मैसूर (कर्नाटक) ।
  • सिलिकॉन वैली- बेंगलुरु (कर्नाटक) ।
  • शास्त्रीय नृत्य - यक्षगान ।
  • कोलार खान - कर्नाटक में सोने की खान ।
  • कैगा परमाणु संयंत्र - कर्नाटक ।
  • जोग जलप्रपात - शरावती नदी पर कर्नाटक में ।
  • राष्ट्रीय उद्यान (National park) - बांदीपुर, बनेरगट्टा, नागरहोल, और अंशी राष्ट्रीय उद्यान ।

5- लालंदर या शहतूत बाँध निर्माण परियोजना के लिए भारत ने किस देश के साथ समझौता किया ?

बांग्लादेश

अफ़ग़ानिस्तान

श्रीलंका

मालदीव

भारत ने पड़ोसी देश अफगानिस्तान के साथ काबुल नदी पर शहतूत/लालन्दर बाँध निर्माण के लिए समझौता किया है , पकिस्तान द्वारा इस परियोजना का विरोध किया जा रहा है , पकिस्तान का कहना है कि काबुल नदी जो अंत में पकिस्तान से होकर बहती है अगर भारत द्वारा इस नदी पर बाँध बनाया जायेगा तो पकिस्तान में पानी की कमी हो सकती है । हाल ही में कुछ समय पहले भारत द्वारा अफ़ग़ानिस्तान में सलमा डैम का भी निर्माण कराया गया था जिसे फ्रेंडशिप डैम के नाम से भी जाना जाता है ।

6- हाल ही में जारी ब्लूमबर्ग इनोवेशन इंडेक्स ( Bloomberg Innovation Index) -2021 में भारत को किस स्थान पर रखा गया है ?

45

50

52

60

ब्लूमबर्ग इनोवेशन इंडेक्स- 2021 में भारत को 50 वीं रैंक पर रखा गया है ,इस इंडेक्स में पिछली बार भारत की रैंक 54 वीं थी । इस बार इस इंडेक्स में पहले और दूसरे स्थान पर क्रमशः दक्षिण कोरिया और सिंगापुर को रखा गया है ।

कुछ इंडेक्स और भारत की उनमे रैंक:-

  1. Global innoInnova Index - 4
  2. Human development index- 131 (पहले - 129)
  3. Global gender gap index - 112
  4. Ease of doing business - 63
  5. Fifa ranking - 104

7- हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के किस क्रिकेट खिलाडी ने एलन बॉर्डर मैडल 2020 जीता?

स्टीव स्मिथ

एरॉन फिंच

डेविड वार्नर

इनमें से कोई नहीं

ऑस्ट्रेलिया का क्रिकेट के क्षेत्र में दिये जाने वाले एलन बॉर्डर मैडल अवार्ड को लगातार तीसरी बार स्टीव स्मिथ ने जीता है।  जबकि सर्वाधिक 4 बार यह मैडल  रिकी पॉइंटिंग और माइकल क्लार्क को दिया गया है ।

8- हाल ही में विजयनगर को किस राज्य का 31 वाँ जिला बनाने की अधिसूचना जारी की गयी है ?

ओडिशा

कर्नाटक

केरल 

तमिलनाडु

कर्नाटक के बेल्लारी जिले को दो भागों में विभक्त कर एक नए जिले विजयनगर को कर्नाटक का 31वाँ जिला बनाया गया है । इस जिले का नाम विजयनगर साम्राज्य के नाम पर रखा गया है , इस साम्राज्य को स्थापना हरिहर और बुक्का द्वारा 1336 में की गयी थी, और कृष्णदेव रॉय को विजयनगर साम्राज्य का प्रशिद्ध राजा माना जाता है,  आमुक्त माल्यदा कृष्णदेव रॉय का प्रसिद्ध ग्रन्थ है ।

Uttarakhand Glacial Outburst Flood: 2021 

म्यांमार में सैन्य शासन लागू, क्या होगा भारत पर इसका पर असर

Statue Of Unity

9- हाल ही में विश्व सतत विकास शिखर सम्मेलन 2021 का आयोजन किसके द्वारा किया जा रहा है ?

ऊर्जा और संसाधन संस्थान(TERI) दिल्ली 

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) बॉम्बे

टाटा इंस्टिट्यूट ऑफ़ फण्डामेंटल रिसर्च (TIFR) मुम्बई

इनमें से कोई नहीं ।

10- 12 फरवरी 2021 के तक ऊर्जा और संसाधन संस्थान(TERI) दिल्ली द्वारा विश्व सतत विकास शिखर सम्मेलन 2021 का आयोजन किया  जा रहा है ।इसकी थीम Redefine our Comman future  रखी गयी है, विश्व  सतत विकास(Sustainable development) का पहला सम्मलेन 1972 में स्टॉकहोम में हुआ था जिसमे भारत की ओर से पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने अध्यक्षता की थी , सतत विकास के 17 लक्ष्य निर्धारित किये गए हैं ,इनको पूरा करने के लिए भारत ने 2030 का लक्ष्य रखा है ।

10- हाल ही में नागोजी ओकोंजो इवेला किस वैश्विक संस्था की पहली महिला महानिदेशक बनी हैं ?

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO)

विश्व व्यापार संगठन (WTO)

यूनेस्को (UNESCO)

संयुक्त राष्ट्र संघ (UNO)

Roberto Azevedo के इस्तीफे के बाद नागोजी ओकोंजो इवेला  WTO की पहली महिला महानिदेशक नियुक्त की गयी है। इससे पहले ये नाइजीरिया की पहले महिला वित्त मंत्री व पहली महिला विदेश मंत्री रह चुकी हैं ।

विश्व व्यापार संगठन (World trade organization)

  • स्थापना - 1 जनवरी 1995
  • मुख्यालय - जेनेवा, स्विट्ज़रलैंड
  • सदस्य देश - 164 ( नवीनतम देश - अफ़ग़ानिस्तान)

9 फरवरी - डेली करंट अफेयर्स

8 फरवरी- डेली करंट अफेयर्स



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भारतीय संविधान के 20 अनुच्छेद , जो सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाते है ।

सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए भारतीय इतिहास के 120 अति महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर

12 फरवरी 2021 दैनिक समसामयिकी सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उपयोगी( Current Affairs -11/02/2021)