Daily Current Affairs MCQ For UPSC & State PSC: 16/02/2021



 1. हाल ही में केरल की प्रसिद्ध पारंपरिक मंदिर कला थोलपावाकुथु में रोबोट द्वारा चमड़े की एक छाया कठपुतली तैयार की गयी है , निम्नलिखित कथनों में थोलपावाकुथु के सम्बन्ध में सत्य कथन/कथनों का चयन करें ।

  1. यह द्रविड़ और आर्य संस्कृतियों का उदाहरण है ।
  2. मलयालम में थोल शब्द का अर्थ चमड़े से है ।
  3. इस कला की उत्पत्ति 1200 वर्ष पूर्व मानी गयी है ।
  4. उपर्युक्त में से कोई नहीं 
A. केवल 1
B. केवल 2 
C. केवल 1 और 3 
D. 1, 2 और 3 ।

2. हाल ही में मध्य प्रदेश में 13 - 15 फरवरी तीन दिवसीय मांडू महोत्सव का आयोजन किया गया, इस महोत्सव के सम्बन्ध में सत्य कथन है/हैं

  1. इस उत्सव का आयोजन मध्य प्रदेश सरकार और राज्य पर्यटन बोर्ड द्वारा संयुक्त तौर पर किया गया ।
  2. इस उत्सव में स्थानीय हस्तनिर्मित उत्पादों को प्रदर्शित किया जाता है ।
  3. मांडू, मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में स्थित ऐतिहासिक शहर है ।
  4. इस ऐतिहासिक शहर की स्थापना परमार राजवंश के राजा भोज द्वारा की गयी थी ।
A. केवल 1 
B. केवल 1 और 2
C. केवल 1 और 3 
D. केवल 1, 2 और 4 

3. हाल ही में विज्ञान ज्योति कार्यक्रम का विस्तार करते हुए इसे 50 जिलों तक विस्तारित किया गया है, विज्ञान ज्योति कार्यक्रम के सम्बन्ध में गलत कथन/कथनों का चयन कीजिये ।

  1. इस कार्यक्रम की शुरुआत 2018 में की गयी थी ।
  2. इस कार्यक्रम का उद्देश्य लड़कियों की विज्ञान के प्रति रुचि को बढ़ाना है ।
  3. विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग (DST) द्वारा इस कार्यक्रम को शुरुआत की गयी थी ।
  4. इस कार्यक्रम को पहले चरण में 100 जवाहर नवोदय विद्यालयों में सफलतापूर्वक चलाया गया ।
A. केवल 1 और 2
B. केवल 2 और 3
C. केवल 1 और 4
D. 1, 2, 3 और 4 

4. इबोला वायरस के सम्बन्ध में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये ।

  1. पश्चिमी अफ्रीकी देश गिनी में  इबोला वायरस संक्रमण के बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए इसे महामारी घोषित कर दिया है 
  2. इसे पहले इबोला हिमोरहेजिक बुखार के नाम से जाना जाता था ।
  3. इबोला विषाणु की पहचान सर्वप्रथम 1976 में की गई थी। 
  4. इबोला विषाणु के संक्रमण से हुए रोग का कोई इलाज नहीं है।

उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही हैं/है ?


A. केवल 1 और 2
B. केवल 1 और 3
C. केवल 1, 2 और 3
4. 1, 2, 3, और 4


5. मुख्ययुद्धक टैंक अर्जुन मार्क-1A के सन्दर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये ।

  1.  मुख्ययुद्धक टैंक अर्जुन परियोजना की शुरुआत 1972 में  ISRO द्वारा की गयी थी ।
  2. इसे एक कंप्यूटर-नियंत्रित एकीकृत अग्नि नियंत्रण प्रणाली से लैस किया गया है, जो सभी प्रकार की रोशनियों में स्थिर दृश्यता प्रदान करती है।

उपर्युक्त कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं ?

A. केवल 1
B. केवल 2
C. 1 और 2 दोनों
D. न तो 1 न ही 2




Ans 1.(D) -सभी कथन सत्य है ।

  • हाल ही में एक रोबोट द्वारा केरल की प्रसिद्ध मंदिर कला थोलपावाकुथु में एक चमड़े की छाया कठपुतली तैयार की गई है । 
  • यह कला काफी हद तक पलक्कड़ ज़िले के शोरानूर क्षेत्र के पुलवार परिवारों तक ही सीमित है। इसका उदय 1200 वर्ष पूर्व माना जाता है ।
  • यह आर्य और द्रविड़ संस्कृतियों के एकीकरण का एक अच्छा उदाहरण है।
  • मलयालम में ‘थोल’ का अर्थ है चमड़ा, पावा का अर्थ है गुड़िया और कुथु का अर्थ नाटक है ।




Ans 2. (D) - केवल 1, 2 और 4 कथन सत्य हैं । मांडू महोत्सव मध्य प्रदेश के धार जिले में स्थित एक ऐतिहासिक शहर है, न कि भोपाल में । इसलिए कथन 3 गलत है ।




Ans 3. (C) - कथन 1 और 4 असत्य है ।  विज्ञान ज्योति कार्यक्रम की शुरुआत 2019 में की गयी थी, इस कार्यक्रम को  पहले चरण में 50 जवाहर नवोदय विद्यालयों में सफलतापूर्वक चलाया गया । अतः कथन 1 व 4 असत्य है जबकि अन्य सभी कथन इस कार्यक्रम के सन्दर्भ में सही हैं ।




Ans 4. (D)- सभी कथन सत्य हैं ।
 हाल ही में पश्चिमी अफ़्रीकी देश गिनी में 5 साल बाद पुनः इबोला वायरस के संक्रमण के मामले सामने आये हैं, और इस वायरस के संक्रमण से 4 लोगों की मृत्यु भी हो गयी है । जिस कारण गिनी में इसे महामारी घोषित कर दिया गया है । इस रोग का अभी तक इलाज संभव नही हो पाया है, इस रोग से बचाव के लिए प्लाज़्मा तकनीक का उपयोग किया  जा रहा है , इस रोग से होने वाली मृत्यु का प्रतिशत 90 % है ।




Ans 5. (B) - केवल 2 कथन सही है । मुख्ययुद्धक टैंक अर्जुन परियोजना की शुरुआत 1972 में DRDO (रक्षा अनुसंधान विकास संगठन) द्वारा की गयी थी न कि ISRO द्वारा । इसलिए कथन 1 गलत है ।



अगर आपको कॉन्टेंट अच्छा लगे तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें और लेटेस्ट अपडेट के लिए हमारे Facebook group व Facebook page को join करें ।

15 फरवरी - डेली करंट अफेयर्स
13 फरवरी - डेली करंट अफेयर्स
12 फरवरी - डेली करंट अफेयर्स
11 फरवरी - डेली करंट अफेयर्स
10 फरवरी - डेली करंट अफेयर्स
9 फरवरी - डेली करंट अफेयर्स
8 फरवरी- डेली करंट अफेयर्स
6 फरवरी- डेली करंट अफेयर्स
5 फरवरी- डेली करंट अफेयर्स
4 फरवरी- डेली करंट अफेयर्स
3 फरवरी- डेली करंट अफेयर्स
2 फरवरी- डेली करंट अफेयर्स
1 फरवरी- डेली करंट अफेयर्स



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए भारतीय इतिहास के 120 अति महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर

भारतीय संविधान के 20 अनुच्छेद , जो सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाते है ।

म्यांमार में लागू सैन्य शासन, क्या होगा भारत पर इसका असर ? जानें सब कुछ इस आर्टिकल में ।