सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उपयोगी दैनिक समसामयिकी(Current affairs today with static gk:-06/02/2021)



 Q- हाल ही में किस राज्य ने कोरोना से लड़ने वाले अधिकारियों/कर्मचारियों को कर्मवीर योद्धा पदक देने की घोषणा की?

मध्यप्रदेश

उत्तरप्रदेश

गुजरात

उत्तराखण्ड

मध्यप्रदेश सरकार ने घोषणा की है कि कोरोना से लड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले 1लाख से अधिक पुलिस कर्मियों को कर्मवीर योद्धा पदक से सम्मानित किया जायेगा ,मध्यप्रदेश सरकार ने कोरोना महामारी के समय कोरोना से बचाव के लिए भट सारे अभियान चलाए जिनमें रोको टोको अभियान, किल कोरोना किल , और एफआईआर आपके द्वार, कुछ महत्वपूर्ण अभियान हैं ।

मध्यप्रदेश से बनने वाले कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न:-

1) भारत का पहला e-Waste clinic खोला गया- भोपाल (मध्यप्रदेश)

2) स्वच्छता इंडेक्स के अनुसार भारत का सबसे स्वच्छ शहर- इंदौर (मध्यप्रदेश)

3) खजुराहो मंदिर बनवाया गया- चोल शासकों द्वारा

4) रीवा सोलर पार्क स्थित है- मध्यप्रदेश (750MW क्षमता)

5) ओम्कारेश्वर डैम किस नदी पर बना है? - नर्मदा नदी पर(नर्मदा व सोन नदी का  अमरकंटक की पहाड़ियों से उद्गम)

6) धुआंधार जलप्रपात किस नदी पर है? - नर्मदा नदी

7) बाघ जनगणना के अनुसार सबसे अधिक बाघ किस राज्य में - मध्यप्रदेश

Q-  हाल ही में केंद्र सरकार ने सूक्ष्म सिंचाई कोष (MIF) बढ़ाकर दोगुना करने की घोषणा की है, प्रारंभिक कोष कितने राशि की थी?

2000 करोड़।

3000 करोड़

4000 करोड़

5000 करोड़

सन 2018-19 में नाबार्ड (NABARD) द्वारा गठित सूक्ष्म सिंचाई कोष की राशि को बढ़ाकर केंद्र सरकार ने 10000 करोड़ कर दिया, जिसे पहले 5000 करोड़ रखा गया था, इस राशि का उपयोग सूक्ष्म सिंचाई per drop more crop को बढ़ावा देने के लिए किया जायेगा सूक्ष्म सिंचाई  में फव्वारा पद्यति और बूँद- बूँद प्रणाली का उपयोग किया जाता है ।

NABARD(National bank for agriculture and rural development)- नाबार्ड का गठन शिवरमन समिति की सिफारिश पर 12 जुलाई 1982 में हुआ ,नाबार्ड का मुख्यालय(headquarters) मुम्बई में है और इसके वर्तमान अध्यक्ष गोविन्द चिंतालु जी हैं ।

किसानों से सम्बंधित कुछ महत्वपूर्ण योजनाएँ:-

🔷मृदा स्वास्थ्य कार्ड- 14 फरवरी 2015 से शुरुआत हुई , इसकी टैग लाइन स्वस्थ धरा खेत हरा है, इस योजना का मुख्य उद्धेश्य मृदा की गुणवत्ता में सुधार करना है ।

🔷पीएम किसान योजना- यह योजना 24 फरवरी 2019 से लागू होती है , इस योजना के तहत किसानों को साल में 6000 की आर्थिक सुविधा 3 किश्तों में कृषक सम्मान निधि के रूप में  मुहैया कराई जाती है ।

🔷पीएम कुसुम योजना - इस योजना का उद्धेश्य किसानों को सोलर पंप की सुविधा पहुँचाना है ।

Q- हाल ही में पथारु घाट किसान विद्रोह के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई है, यह घटना किस राज्य की जालियांवाला बाग घटना कहलाती है?

मणिपुर 

असम

गुजरात

ओडिशा

हाल ही में असम में पथारु घाट किसान विद्रोह में शहीद हुए किसानों को श्रद्धांजलि दी गयी।

क्या था पथारु घाट  किसान विद्रोह?

ब्रिटिश काल में अंग्रेज़ो द्वारा किसानों पर भूमिकर लगाया जाता था, जिसमें 1893 से अंग्रेजों द्वारा 70-80% की वृद्धि की गयी, जिस कारण असम के किसानों में असंतोष की भावना पैदा हो गयी, तथा किसानों भूमिकर में अचानक से हुई इस वृद्धि का शांतिपूर्ण विरोध करना शुरू कर दिया लेकिन हुआ ये की अंग्रेजों द्वारा 28 जनवरी 1894 को पथारु घाट नामक स्थान पर किसानों पर लाठी चार्ज करवा दी गयी और उसके बाद अंग्रेजों द्वारा किसानों पर अंधाधुंध गोलियां  चलवाई गयी जिसमें अनेक किसानों की जाने चली गयी , इस वजह से पथारु घाट किसान विद्रोह घटना को असम की जलियाँवाला बाग घटना के नाम से भी जाना जाता है और प्रतिवर्ष  28 जनवरी को असम में इस किसान विद्रोह में शहीद हुए किसानों को श्रद्धांजलि दी जाती है , और किसान विद्रोह वाले स्थान पर उन किसानो की याद में एक स्मारक बनाया गया है ।

असम से बनने वाले कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न:-

▪️कामाख्या मंदिर- असम( इस मंदिर में अम्बुबाची मेले का आयोजन किया जाता है)

▪️तरुण गोगोई - असम के भूतकालीन मुख्यमंत्री( 2021 हाल ही में पदमविभूषण दिया गया- मरणोपरांत)

▪️असम की एकमात्र महिला मुख्यमंत्री - सैयद अनवर तैमूर

▪️एक सींग वाले गेंडे - काज़ीरंगा नेशनल पार्क(असम)

▪️क्लासिकल डांस - सतरिया, बिहू

असम में स्थित राष्ट्रीय उद्यान- 

🔸काज़ीरंगा राष्ट्रीय उद्यान, 

🔸मानस राष्ट्रीय उद्यान, 

🔸औरांग राष्ट्रीय उद्यान, 

🔸मानस राष्ट्रीय उद्यान, 

🔸दिब्रुशिखोवा राष्ट्रीय उद्यान, 

🔸पोबितोरा राष्ट्रीय उद्यान( मिनी काज़ीरंगा नाम से भी जाना जाता है)

Q- डफ़ & फेल्प्स के अनुसार कौन साल 2021 के लिए भारत का सबसे वैल्युएबल सेलिब्रिटी है?

अक्षय कुमार

रणवीर सिंह

आलिया भट्ट

विराट कोहली

लगातार चौथी बार भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली को डफ़ एंड फेलप्स के अनुसार साल 2021 के लिए भारत का सबसे वैल्यूएबल सेलिब्रिटी बताया गया है, वहीं दूसरे व तीसरे नम्बर पर क्रमशः अक्षय कुमार व रणवीर सिंह को डफ़ एंड फेलप्स द्वारा भारत का सबसे वैल्यूएबल सेलिब्रिटी बताया गया है ,डफ़ एंड फेलप्स ने विराट कोहली की ब्रांड वैल्यू 23.77 करोड़  डॉलर बताई है ।

हाल ही में ICC द्वारा विराट कोहली को दशक का सर्वश्रेष्ठ ODI क्रिकेटर घोषित करने के साथ ही दशक की टेस्ट टीम का कप्तान भी बनाया गया है ।

खेल के क्षेत्र में दिया जाने वाला सबसे बड़ा पुरूस्कार राजीव गांधी खेलरत्न पुरूस्कार अब तक चार क्रिकेटरों सचिन तेन्दुलकर, एम्.एस. धोनी, विराट कोहली और हाल ही में रोहित शर्मा को दिया जा चुका है ।

Q- भारतीय रिज़र्व बैंक ने 2021-22 के लिए भारत की GDP वृद्धि दर कितनी रहने का अनुमान लगाया है?

10.5%

-7.7%

11%

इनमें से कोई नहीं

भारतीय रिज़र्व बैंक की मौद्रिक नीति में प्रसारित आंकड़ो के अनुसार वित्त वर्ष 2021-22 के लिए GDP में  10.5% की वृद्धि दर रहने का अनुमान लगाया है, जबकि इकोनॉमिक सर्वे द्वारा GDP वृद्धि दर का अनुमान 11% रखा गया है जो की चालू वित्त वर्ष में -7.7% रही ।

मौद्रिक नीति हर 2 महीनों में मौद्रिक नीति समिति द्वारा लायी जाती है, इस समिति का गठन 2016 में हुआ जिसमें 6 सदस्य होते हैं इन सदस्यों में 3 RBI के तथा शेष 3 भारत सरकार द्वारा नामित किये जाते है । मौद्रिक नीति समिति के गठन का उद्देश्य महँगाई को नियंत्रित(महंगाई 2-6 % तक कम करना) करना है ,

वर्तमान में RBI नें रेपो रेट(RR) 4% तथा रिवर्स रेपो रेट(RRR) 3.5% रखा है ।

Q-  हाल ही में किस केंद्रशासित प्रदेश ने इलेक्ट्रिक वाहनों की और स्विच करने के लिए एक अभियान की शुरुआत की?

दिल्ली

चंडीगढ़

पुडुचेरी

लक्षदीप

दिल्ली सरकार द्वारा वायु प्रदुषण को नियंत्रित करने के उद्धेश्य से इलेक्ट्रिक वाहनों की और स्विच करने के लिए स्विच अभियान की शुरुआत की है ।

Q- आवास व शहरी कार्य मंत्रालय ने पीएम स्वनिधि योजना के तहत किस फ़ूड टेक प्लेटफॉर्म के साथ समझौता किया?

ज़ोमेटो

फ़ूड पॉड

फ़ूड मिंडो

इनमे से कोई नहीं

स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर स्वनिधि योजना के अन्तर्गत पीएम स्वनिधि योजना के तहत आवास व शहरी कार्य मंत्रालय द्वारा ज़ोमेटो के साथ समझौता किया गया जिसके तहत ज़ोमेटो अब स्ट्रीट वेंडर्स से  खाना ले जाकर अपने कस्टमर्स का आर्डर पूरा करेगा , इस समझौते का मुख्य उद्देश्य स्ट्रीट वेंडर्स को रोजगार दिलाना और उनका विकास करना है ।

स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर स्वनिधि योजना 1 जून 2020 को लागू हुई ,जिसमें स्ट्रीट वेंडर्स को 10000 तक लोन देने का प्रावधान किया गया है ।

Q- युद्ध अभ्यास का 16वाँ संस्करण राजस्थान में आयोजित किया जाना है , युद्ध अभ्यास किन दो देशों के मध्य सैन्य अभ्यास है?

भारत - अमेरिका

भारत - रूस

भारत - फ्रांस 

भारत- मालदीव

8- 21 फरवरी तक भारत  व अमेरिका के मध्य युद्ध अभ्यास का आयोजन महाजन फील्ड रेंज बीकानेर, राजस्थान में किया जायेगा ।

हाल ही में हुए सैन्य अभ्यास :-

नोमेडिक एलीफैंट - भारत- मँगोलिया

मलाबार अभ्यास - भारत, जापान, अमेरिका व ऑस्ट्रेलिया के मध्य

डेज़र्ट नाइट -21 - भारत - फ्रांस 

मित्र शक्ति - भारत- श्रीलंका


            ~Current affairs & GK~

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए भारतीय इतिहास के 120 अति महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर

भारतीय संविधान के 20 अनुच्छेद , जो सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाते है ।

म्यांमार में लागू सैन्य शासन, क्या होगा भारत पर इसका असर ? जानें सब कुछ इस आर्टिकल में ।