सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उपयोगी दैनिक समसामयिकी(Current Affairs -04/02/2021




 Q- हाल ही में आयोजित हैंडबॉल विश्व चैंपियनशिप 2021 का ख़िताब किस देश ने जीता? 

स्पेन

फ्रांस 

डेनमार्क

स्वीडन

हाल ही में हैंडबॉल विश्व चैंपियनशिप 2021 का आयोजन मिस्त्र(Egypt)  में किया गया , जिसमे डेनमार्क ने फाइनल में स्वीडन को हराकर जीत हासिल की ।

Q- हाल ही में भारतीय नौसेना ने एफएसी  टी- 81(FAC T-81) पोत को सेवा से मुक्त कर दिया है, यह पोत किसके द्वारा निर्मित किया गया था?

कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड (कोचीन)

मंझगाँव डाक लिमिटेड (मुम्बई)

गार्डनरीच शिपबिल्डर्स कोलकाता (कोलकाता)

गोवा शिपयार्ड लिमिटेड (गोवा)

28 जनवरी 2021 को भारतीय नोसेना ने गोवा शिपयार्ड लिमिटेड द्वारा निर्मित FAC (fast Attack craft) T-81 पोत को 20 वर्षों की लंबी सर्विस के बाद सेवा मुक्त ( Decommissioned) कर दिया है ।

हाल ही में कुछ समय पहले भारतीय नोसेना द्वारा INS VIRAT जो  Grand Old Lady के नाम से प्रचलित था , उसे भी गुजरात के अलंग नामक स्थान पर Decommissioned किया गया ।

Q- हाल ही में किस भारतीय तेज़ गेंदबाज़ ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा की है?

एस.श्रीशंत

अशोक डिंडा

उमेश यादव

इशांत शर्मा

भारतीय तेज़ गेंदबाज़ अशोक डिंडा ने हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा की है, हाल ही में 15 अगस्त 2020 को भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और बाएं हाथ के महान बल्लेबाज सुरेश रैना दोनों नें अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के सभी फॉर्मेटों से सन्यास  लिया था ।

Q- हाल ही में  Stardust 1.0 चर्चा में रहा, यह क्या है?

उपग्रह

लॉन्च व्हीकल

आकाशगंगा

छुद्रग्रह

Stardust 1.0 दुनिंया का पहला जैव ईंधन (Biofuel) से चलने वाला रॉकेट लांच व्हीकल है, जिसे रॉकेट स्टार्टअप कंपनी ब्लूशिप्ट एयरोस्पेस (Blue shift Aerospace)  द्वारा लॉन्च किया गया है, यह लॉन्च व्हीकल 8kg पर लोड ले जा सकता है और 20 फ़ीट लम्बा तथा इसका द्रव्यमान 250 kg है।

Q- हाल ही में बेंगलुरु में Aero India प्रदर्शनी 2021 शुरू हुई है, यह प्रदर्शनी कितने वर्ष में आयोजित की जाती है?

प्रत्येक वर्ष 

2 वर्ष में एक बार

3 वर्ष में 1 बार 

इनमें से कोई नही ।

सन 1996 से शुरू हुई ऐरो इंडिया प्रदर्शनी हर 2 वर्ष में 1 बार आयोजित की जाती है, हर बार aero India का आयोजन बेंगलुरु में किया जाता है , इस बार 2021 में aero India प्रदर्शनी के 13वें सत्र का आयोजन  3 से 5 फरवरी तक किया जायेगा ,जबकि 12सत्र का आयोजन 2019 में किया गया था। इसका उधेश्य भारत को रक्षा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाना और बाहरी देशों से आयात को कम करना है ।

Q- केंद्र सरकार ने किस आयु से ऊपर के वरिष्ठ नागरिकों को आयकर दायित्व दाखिल करने से छूट प्रदान की है?

60 वर्ष से ऊपर

65 वर्ष से ऊपर

70 वर्ष से ऊपर

75 वर्ष से ऊपर

हाल ही केंद्र सरकार ने 75 वर्ष से ऊपर की आयु के नागरिकों को आयकर दायित्व दाखिल करने से छूट दी गयी है, जिसके तहत अब वरिष्ठ नागरिकों को आयकर देने के लिए बैंक जाने की आवश्यकता नही है, अब बैंक द्वारा स्वयं आयकर कटौती कर ली जायेगी ।

Q- हाल ही में  स्वास्थ्य मंत्रालय ने किस केंद्रशासित प्रदेश को कोरोना मुक्त घोषित कर दिया है?

चंडीगढ़ 

अण्डमान & निकोबार

लक्षदीप

लद्दाख

केंद्रशासित प्रदेश अंडमान- निकोबार को स्वास्थ्य मन्त्री हर्षवर्धन द्वारा भारत का पहला कोरोना मुक्त केंद्रशासित प्रदेश घोषित किया गया है, 

अंडमान- निकोबार-

अंडमान - निकोबार द्वीप म्यांमार में स्थित पर्वत Arakan yoma  का उठा हुआ भाग है, अंडमान- निकोबार की राजधानी पोर्टब्लेयर है, तथा अंडमान- निकोबार 10 डिग्री चैनल से एक- दूसरे से अलग होते हैं, और यदि बात करें  भारत का एकमात्र सक्रिय ज्वालामुखी बैरन द्वीप की वो भी अंडमान में  स्थित तथा हाल ही में अंडमान- निकोबार के 2 द्वीपों रॉस द्वीप और हैवलॉक द्वीप का नाम बदलकर क्रमशः सुभाष चंद्र बोस और स्वराज द्वीप( सुषमा स्वराज के नाम पर) रखा गया ।  भारत का सबसे छोटा राष्ट्रीय उद्यान(National park) साउथ बटन (south batan) तथा भारत का दक्षिणतम बिंदु इंदिरा पॉइंट भी अंडमान- निकोबार में स्थित है, यहां की प्रमुख जनजातियाँ सेमपैन, निकोबारी, जारवा, सेंटेनिलिस आदि हैं ।

Q- हाल ही में अमेज़न जेफ़ बेजोस के बाद किसे मुख्य कार्यकारी अधिकारी CEO नियुक्त करने की घोषणा की है?

एंडी जैसी

दिव्यलाल

अजय बंगा

अरविन्द कृष्णा ।

हाल ही में अमेज़न के संस्थापक और सीईओ जेफ बेजोस की रिटायरमेंट की घोषणा के बाद एंडी जैसी को अमेज़न के सीईओ के पद पर नियुक्त करने की घोषणा की गयी है, इससे पहले एंडी जैसी अमेज़न वेब सीरीज के अध्यक्ष पद पर नियुक्त थे ।

Q- वर्ष 2021- 22 में रक्षा बजट को बढ़ाकर कितना कर दिया गया है?

4.78 लाख करोड़

3.67 लाख करोड़

2.78 लाख करोड़

इनमे से कोई नहीं ।

1 फरवरी 2021 को पेश किये गए बजट में रक्षा बजट को बढ़ाकर 4.78 लाख करोड़ कर दिया गया है,जिसका उपयोग रक्षा के क्षेत्र में इंफ्रास्ट्रक्चर का आधुनिकीकरण करने में किया जायेगा ।

Q- हाल ही में पर्यावरण ,वन और जलवायु मंत्रालय द्वारा कहाँ पर वेटलैंड के संरक्षण और प्रबंधन केंद्र की स्थापना की घोषणा की ?

चेन्नई

हैदराबाद

विशाखापट्टनम

मुम्बई

02 फ़रवरी को विश्व आर्द्रभूमि दिवस ( Wetland day) के अवसर पर पर्यावरण,वन और जलवायु मंत्रालय के मंत्री प्रकाश जावड़ेकर द्वारा तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में वेटलैंड के संरक्षण और प्रबंधन के लिए केंद्र की स्थापना की घोषणा की गयी है। ।

               

              ~Current affairs & Gk~



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए भारतीय इतिहास के 120 अति महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर

भारतीय संविधान के 20 अनुच्छेद , जो सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाते है ।

म्यांमार में लागू सैन्य शासन, क्या होगा भारत पर इसका असर ? जानें सब कुछ इस आर्टिकल में ।