12 फरवरी 2021 दैनिक समसामयिकी सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उपयोगी( Current Affairs -11/02/2021)


Images source - Google download


 1. हाल ही में किस राज्य/केंद्रशासित प्रदेश की कैबिनेट ने मुख्यमंत्री विज्ञान परीक्षा योजना को मंजूरी दी ?

उत्तराखंड 

दिल्ली

चंडीगढ़

पंजाब

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कक्षा 9 के क्षात्रों के लिए मुख्यमंत्री विज्ञान प्रतिभा परीक्षा योजना को मंजूरी दी है, इस योजना के तहत कक्षा 8 में सामान्य व अन्य जातियों के 1000 बच्चों जिन्होंने क्रमशः 60%(सामान्य) और 55% (अन्य )अंक हासिल किये हैं उन्हें दिल्ली सरकार द्वारा 5000 की विज्ञान स्कॉलरशिप दी जायेगी , इस योजना का मुख्य उद्धेश्य विज्ञान क्षेत्र में बच्चों की रूचि बढ़ाना है ।

दिल्ली 

  • मुख्यमंत्री - अरविन्द केजरीवाल
  • उपराज्यपाल - अनिल बैजल 
  • दिल्ली को राष्ट्रीय राजधानी बनाया गया - 1911 ( इससे पहले कोलकाता देश की राजधानी थी)
  • दिल्ली का पुराना नाम - इंद्रप्रस्थ
  • पहली Driver less मेट्रो चलाई गई - दिल्ली (37 km तक)

2. हाल ही में यूनानी दिवस किस दिन मनाया गया ?

10 फरवरी

11 फरवरी

9 फरवरी

8 फरवरी

हर वर्ष 11 फरवरी को यूनानी दिवस के रूप में मनाया जाता है, यह दिवस प्रसिद्ध यूनानी चिकित्सक हकीम अजमल खान की याद में उनकी जन्मतिथि के दिन मनाया जाता है जिसकी शुरुआत  2017 से हुई । इस दिवस को मनाने का मुख्य उद्देश्य यूनानी चिकित्सा पद्धति में इलाज को बड़ावा देना है ।

फरवरी में मनाए गए महत्वपूर्ण दिवस

  • विश्व आद्र भूमि दिवस (Wetland day) - 2 फरवरी 
  • विश्व कैंसर दिवस - 4 फरवरी
  • विश्व दलहन दिवस (Pulses day) - 10 फरवरी

3. हाल ही में किस अंतरिक्ष एजेंसी ने जून 20124 में SPHEREX मिशन लॉन्च करने की घोषणा की ?

नासा (NASA)

इसरो (ISRO)

स्पेस-एक्स (Space-x)

इनमें से कोई नहीं 

अमेरिका की स्पेस एजेंसी नासा ने 2024 में SPHEREX मिशन लॉन्च करने की घोषणा की है , इस मिशन का उद्देश्य तारों, आकाशगंगा, और ब्रह्माण्ड की उत्पत्ति का अध्ययन करना है । इस मिशन को space-x कंपनी द्वारा निर्मित फाल्कन(Falcan)-9 रॉकेट से लॉन्च किया जायेगा । space-x कंपनी एलोन मस्क (Elon Musk) की है और हाल ही में space-x के फाल्कन-9 राकेट ने एक बार में  143 सेटेलाइट लॉन्च करने का रिकॉर्ड बनाया है इससे पहले ये रिकॉर्ड भारत की स्पेस एजेंसी ISRO ने बनाया था जिसमे  PSLV-C-39 रॉकेट से 104 सेटेलाइट लॉन्च की गयी थी ।

4. हाल ही में आईएनएस विराट के विघटन पर सुप्रीम कोर्ट रोक लगा दी है , आईएनएस विराट का विघटन किस जगह पर किया जा रहा था ? 

गुजरात

महाराष्ट्र

कर्नाटक

केरल

  • भारत सरकार ने आईएनएस विराट को इंग्लैंड से 1987 में ख़रीदा था।
  • आईएनएस विराट ने भारतीय नौसेना में 30 साल की सर्विस दी।
  • 30 साल की लंबी सर्विस देने के लिए आईएनएस विराट को ग्रैंड ओल्ड लेडी (Grande Old Lady) के नाम से भी जाना जाता है ।
  • आईएनएस विराट को गुजरात के अलंग में  विघटित किया जा रहा था, 
  • भारत सरकार आईएनएस विराट को 65 करोड़ की राशि में श्रीराम कंपनी को बेच दिया था लेकिन इसके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में मरीन प्राइवेट लिमिटेड द्वारा एक याचिका दायर की गयी जिसमे इस कंपनी ने 100 करोड़ की राशि में आईएनएस विराट को विघटित न करके इसे एक समुद्री संग्रहालय के रूप में स्थापित करने की बात की है , यह संग्रहालय जुआरी नदी , गोवा में स्थापित किया जायेगा, इस वजह से सुप्रीम कोर्ट ने आईएनएस विराट के विघटन पर रोक लगा दी है।

  • भारत की पहली पनडुब्बी - अरिहन्त ।

5. हाल ही में किस राज्य में कालाघोड़ा महोत्सव का आयोजन किया गया है ?

उत्तरप्रदेश

मध्य प्रदेश

महाराष्ट्र

गुजरात

6 फरवरी से  14 फरवरी तक महाराष्ट्र की राजधानी  मुम्बई में कालाघोड़ा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है, जो एक सांस्कृतिक महोत्सव है और हरवर्ष मनाया जाता है ।

महाराष्ट्र 

  • मुख्यमंत्री - उद्धव ठाकरे
  • राज्यपाल - भगत सिंह कोशियारी
  • लोनार लेक - 2020 में रामसर साइट में जोड़ा गया, यह लेक उल्का पिंड द्वारा निर्मित हुई है ।
  • एलोरा गुफा ( कैलाश मंदिर) -राष्ट्रकूटों द्वारा चट्टान को काटकर बनवाया गया ।

6.  हाल ही में किसने मिस इंडिया 2020 का ख़िताब जीता है ?

मानसा वाराणसी

शिवानी जाधव

मान्या सिंह

मनिका शोकन्द

मिस इंडिया 2020 के 57 वें संस्करण जिसका आयोजन मुम्बई में किया गया  था । तेलंगाना की मानसा वाराणसी ने मिस इंडिया 2020 का ख़िताब जीता है ।

  • भारत की पहली मिस यूनिवर्स - सुष्मिता सेन (1994)
  • मिस यूनिवर्स 2019 - जोजिविनी टूंजी
  • मिस वर्ल्ड 2019 - टोनी एन सिंह

7. भारत की प्रस्तावना के सम्बन्ध में सत्य कथन है ?

कराची प्रस्ताव पर आधारित है 

यह संविधान का भाग नहीं है 

राजस्थान के राज्यपाल ने पहली बार विधानसभा में प्रस्तावना पड़ी ।

इनमें से कोई नहीं 

राजस्थान में बजट सत्र शुरू होने वाला है, इससे पहले विधानसभा में राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने अपने अभिभाषण की शुरुआत संविधान की प्रस्तावना और मौलिक कर्तव्यों को पढ़कर की । भारत का संविधान लागू होने के बाद ऐसा पहली बार हुआ कि किसी ने विधानसभा में अपने भाषण की शुरुआत प्रस्तावना पढ़कर की । 

संविधान की प्रस्तावना:-

  • उद्धेश्य प्रस्ताव संविधान सभा में पेश - 13 दिसंबर 1946 को जवाहरलाल नेहरू द्वारा पेश किया गया , जिसे 22 जनवरी 1947 को संविधान सभा ने स्वीकार कर लिया  ।
  • प्रस्तावना संविधान का भाग है - केशवानंद भारती केश 1973 में कहा गया ।
  • प्रस्तावना में संसोधन - 42 वाँ संसोधन 1976 ( तीन शब्द समाजवाद, धर्मनिरपेक्षता, और अखंडता प्रस्तावना में जोड़े गए)
  • प्रस्तावना में स्वतंत्रता - प्रस्तावना में पांच प्रकार विचार, अभिव्यक्ति, विश्वास, धर्म और उपासना  की स्वतंत्रता दी गयी है ।
  • प्रस्तावना की भाषा - ऑस्ट्रेलिया से ली गयी है ।

मौलिक कर्त्तव्य:-

  • संविधान के अनुच्छेद 51A में मौलिक कर्तव्यों का उल्लेख किया गया है ।
  • मूल संविधान में मौलिक कर्तव्यों का उल्लेख नहीं किया गया था ।
  • राष्ट्रीय आपातकाल के दौरान सरदार स्वर्ण सिंह समिति की सिफारिश पर  42 वें संविधान संसोधन 1976 द्वारा संविधान में 10 मौलिक कर्तव्यों को जोड़ा गया ।
  • बाद में 86 वें संविधान संशोधन 2002 द्वारा 1 और मौलिक कर्त्तव्य जोड़ा गया जो शिक्षा से सम्बंधित है ।
  • वर्तमान में संविधान में 11 मौलिक कर्त्तव्य हैं।
  • मौलिक कर्तव्यों को रूस/सोवियत संघ के संविधान से लिया गया है ।

8. हाल ही में किसके द्वारा युद्धभ्यास TROPEX-21 का आयोजन किया जा रहा है ?

भारतीय नौसेना

भारतीय थलसेना 

भारतीय वायुसेना

इनमें से कोई नहीं

भारतीय नौसेना द्वारा हिन्द महासागर में TROPEX-21 युद्धभ्यास  का आयोजन किया जा रहा है ।जो हर दो वर्ष में आयोजित किया जाता है और नोसेना का सबसे बड़ा युद्धभ्यास है, इसमें परीक्षण किया जाता है कि देश नौसेना युद्ध के लिए तैयार है कि नहीं। वर्तमान में कर्मबीर सिंह भारतीय नोसेना के अध्यक्ष हैं । 

महत्वपूर्ण युद्धभ्यास:- 

  • अजय वारियर - भारत और इंग्लैंड ।
  • सम्प्रीति(Samprati) - भारत और बांग्लादेश ।
  • धर्म गार्डियन - भारत और जापान ।
  • प्रबल दोस्ती - भारत और अफ़ग़ानिस्तान ।
  • टाइगर ट्रायम्फ -  भारत और अमेरिका
  • एकुवेरिन(Ekuverin) - भारत और मालदीव ।
  • मालाबार - भारत, जापान, अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया के मध्य संयुक्त युद्धभ्यास ।
  • सागरमाथा - नेपाल और भारत ।
  • हैण्ड इन हैण्ड - भारत और चीन ।

11 फरवरी - डेली करंट अफेयर्स

10 फरवरी - डेली करंट अफेयर्स

9 फरवरी - डेली करंट अफेयर्स

8 फरवरी- डेली करंट अफेयर्स

6 फरवरी- डेली करंट अफेयर्स




टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए भारतीय इतिहास के 120 अति महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर

भारतीय संविधान के 20 अनुच्छेद , जो सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाते है ।

म्यांमार में लागू सैन्य शासन, क्या होगा भारत पर इसका असर ? जानें सब कुछ इस आर्टिकल में ।