सभी प्रतियोगी परिक्षाओं के लिए उपयोगी दैनिक समसामयिकी(Current Affairs - 02/02/2021

 


Q- हाल ही में सैयद मुस्ताख अली t20 ट्रॉफी 2021 का विजेता कौन बना ?

तमिलनाडु

कर्नाटक 

बड़ौदा

आँध्रप्रदेश

व्याख्या- हाल ही में आयोजित सैयद मुस्ताख अली ट्रॉफी का विजेता तमिलनाडु रहा , जिसमे तमिलनाडु ने फाइनल में बड़ौदा को हराया। दिनेश कार्तिक की कप्तानी में तमिलनाडु 2 बार मुस्ताख अली ट्रॉफी का विजेता रहा है, पहली बार इस ट्रॉफी का आयोजन 2006-07 में हुआ ,इस समय भी दिनेश कार्तिक की कप्तानी में तमिलनाडु विजेता टीम रही थी। क्रिकेट की कुछ अन्य ट्रॉफी सी.के.नायडू ट्रॉफी, दिवधर ट्रॉफी, ईरानी ट्रॉफी, और रणजी ट्रॉफी हैं।

Q- हाल ही में बजट 2021-22 संसद में पेश किया गया, ये बजट कितने स्तंभो पर आधारित है?

04

08

07

06

व्याख्या- 2021-22 का बजट जो हाल ही में वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण के द्वारा संसद में पेश किया गया उसे 06 स्तंभो के आधार पर विस्तारित किया गया है ,वे 06 स्तम्भ हैं-

1- Health

2- Infrastructure

3- Inclusive growth

4- Innovation

5- Human capital

6- E-governance 

उपरोक्त 6 स्तंभो में से हेल्थ और इंफ्रास्ट्रक्चर पर अधिक फोकस किया गया है, साथ इस इस बार के बजट की खास बात यह भी है कि पहली बार केंद्र सरकार द्वारा डिजिटल( paperless budget) पेश किया गया है और यह बजट इस दशक का पहला बजट है, हमारे संविधान में बजट शब्द का कहीं भी उल्लेख नही किया गया है, बजट के लिए संविधान में अनुच्छेद 112 के तहत वार्षिक वित्तीय विवरण टर्म दी गयी है, 

Q- इंडिया जस्टिस रिपोर्ट 2020 के अनुसार कौन सा राज्य न्याय उपलब्ध कराने में शीर्ष स्थान पर रहा?

बिहार

महाराष्ट्र

केरल

कर्नाटक

व्याख्या- India justice report  को चार स्तंभो जेल, पुलिस, न्यायपालिका, और कानूनी सहायता आधार पर निकाला गया है जिसमे बड़े राज्यों में महाराष्ट्र को पहले स्थान और उत्तरप्रदेश को अंतिम स्थान पर रखा गया है, वहीं अगर बात करें छोटे राज्यों की तो छोटे राज्यों में सबसे ऊपर  गोवा और अंत में अरुणाचल प्रदेश को रखा गया है।


Q- प्रतेयक वर्ष किस दिन विश्व आद्र भूमि दिवस(wetland day) मनाया  जाता है?

01फ़रवरी

03 फ़रवरी

02 फ़रवरी

04 फ़रवरी

व्याख्या- हर वर्ष आद्र भूमि संरक्षण के लिए 02 फरवरी को विश्व स्तर पर आद्र भूमि दिवस मनाया जाता है, 02 फरवरी 1971 को आद्र भूमि संरक्षण के लिए ईरान में स्थित रामसर नामक स्थान पर 1एक कन्वेंशन(convention) हुई , तब से हर वर्ष 02 फरवरी को ये दिन मनाया जाता है, 2021 में इसकी थीम Wetland and water  रखी  गयी है , भारत रामसर कन्वेंशन में 1982 में शामिल हुआ और चिल्का झील को सर्प्रथम रामसर साइट्स में जोड़ा गया था। वर्गमान में भारत के 42 wetland को Ramsar site  की सूची में रखा गया है, 2020 में पांच नए wetland इस सूची में रखे गए - आसन(उत्तराखंड) , कीथम/सुर सरोवर( UP) कबोरताल( बिहार) , लोनार(महाराष्ट्र), सोकर( लदाख) ।

Q- हाल ही में किस पड़ोसी देश में सैन्य शासन के तहत आपातकाल की घोषणा की गयी है?

म्यांमार

बांग्लादेश

अफ़ग़ानिस्तान

नेपाल

व्याख्या- म्यांमार के संविधान में उल्लिखित प्रावधान के अंतर्गत हाल ही में  म्यांमार में 1साल के लिए आपातकाल की घोषणा की गयी है ,और म्यांमार की प्रसिद्ध नेता आन सांग सू की को गिरफ्तार कर लिया गया है 

म्यांमार

capital- Naypyidaw( पहले- रंगून)

Currency- kyat

River - Erawadi river

Mountain- Arakan yoma

 Borderssare with indian state- mizoram, manipur,arunachal pradesh, nagaland,


Q- रेशम उत्पादन के सम्बन्ध में सत्य कथन है?

इसके उत्पादन को सेरीकल्चर कहते है।

रेशम का उत्पादन हड़प्पा काल से होता आ रहा है।

भारत का रेशम उत्पादन में दूसरा स्थान है।

सभी कथन सत्य है।

व्याख्या- हाल ही में वस्त्र मंत्री स्मृति ईरानी के द्वारा virtually अंतर्राष्ट्रीय रेशम मेले का आयोजन किया जा रहा है। चीन रेशम उत्पादन में प्रथम स्थान पर है।

Q- हाल ही केंद्र सरकार ने क्रिप्टो करेंसी पर प्रतिबंध लगाने हेतु विधेयक संसद में सूचीबद्ध किया है, इस से पूर्व RBI ने कब क्रिप्टो करेंसी पर बैन लगाया था?

2010

2012

2016

2018

व्याख्या- क्रिप्टो करेंसी एक प्रकार की डिजिटल करेंसी है जिसका उपयोग ऑनलाइन भुगतान करने में किया जाता है , केंद्र सरकार द्वारा इस बजट सत्र में निजी क्रिप्टो करेंसी पर प्रतिबन्ध लगाने के लिए एक विधेयक पेश किया गया है, सरकार अपनी क्रिप्टो करेंसी लाने पर विचार कर रही है,।

Q- मानवेन्द्र सिंह को किस राज्य के विधान परिषद का प्रोटेम स्पीकर के रूप में नियुक्त किया गया है

महाराष्ट्र

कर्नाटक 

उत्तरप्रदेश

आँध्रप्रदेश

व्याख्या- मानवेन्द्र सिंह को उत्तरप्रदेश की विधान परिषद का प्रोटेम (अस्थायी) स्पीकर के रूप में राज्य की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल द्वारा शपथ दिलाई गयी । वर्तमान में भारत के कुल छः(6) राज्यों कर्नाटक, उत्तरप्रदेश, महाराष्ट्र, बिहार, आँध्रप्रदेश(हाल ही में आँध्रप्रदेश द्वारा विधान परिषद को हटाने की घोषणा की गयी है) और तेलंगाना  में विधान परिषद है ।



                    Current affairs & GK



टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए भारतीय इतिहास के 120 अति महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर

भारतीय संविधान के 20 अनुच्छेद , जो सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाते है ।

म्यांमार में लागू सैन्य शासन, क्या होगा भारत पर इसका असर ? जानें सब कुछ इस आर्टिकल में ।