सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उपयोगी दैनिक समसामयिकी(Current affairs- 1/02/2021)

 


Q- हाल ही में किस देश के निशानेबाजी महासंघ ने पहली एशियाई ऑनलाइन शूटिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया?

सऊदी अरब 

संयुक्त अरब अमीरात (UAE)

कुवैत

बांग्लादेश

व्याख्या- 29- 30 जनवरी को कुवैत ने पहली एशियन ऑनलाइन शूटिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया ,जिसमे भारत 4 गोल्ड, 2 सिल्वर, और 5 ब्रॉन्ज़ पदक जीत कर पहला स्थान हासिल किया।

Q-  हाल ही में किस शहर की मेट्रो में देश की पहली अल्ट्रावाइलेट किरणों से सेनिटाइजेशन सुविधा की शुरुआत हुई?

जयपुर

दिल्ली

बेंगलुरु

लखनऊ

व्याख्या- भारत में  लखनऊ की मेट्रो को पहली बार UV किरणो से सेनिटाइज़ किया जायेगा ,जिसमे केवल 30 मिनट में पूरी मेट्रो सेनिटाइज़ की जायेगी

Q- हाल ही   में    किस  मोबाइल नेटवर्क प्रदाता द्वारा देश  का पहला 5g रेड्डी  नेेेेटवर्क प्रदर्शित  किया गया?

जियो

वोडाफोन

एयरटेल

बीएसएनएल

व्याख्या- एयरटेल ने हाल ही में 5g रेड्डी नेटवर्क का लाइव टेस्ट हैदराबाद में किया जिसमें 3gb p/s की स्पीड आएगी, भारत में पहले पेमेंट बैंक की शुरुआत भी एयरटेल द्वारा ही की गयी है।

Q-  हाल ही में किसे राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण (National health authority) का CEO नियुक्त किया गया?

राजीव कुमार

जय शाह

रामसेवक शर्मा

इंदु भूषण

व्याख्या-  राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण जिसकी शुरुआत 2018 में हुई, हाल ही में राम सेवक शर्मा को इसके CEO के रूप में नियुक्त किया गया है, इनसे पहले NHA की CEO इंदु भूषण थी

Q- हाल ही में लोवी इंस्टिट्यूट ने covid-19 Response index जारी किया है, भारत को किस स्थान पर रखा गया है?

86वें

87वें

88वें

89वें

व्याख्या- लोवी इंस्टिट्यूट ऑस्ट्रेलिया में स्थित है, इस इंस्टिट्यूट ने हाल ही में कोविड-19 pendamic में किस देश ने कैसा रखरखाव किया है, उस से सम्बंधित 98 देशों की एक सूची जारी की है, जिसमे प्रथम स्थान पर newzealand और अंतिम स्थान पर ब्राजील को रखा गया है, भारत और पड़ोसी देशों की बात की जाए तो भारत को 86 वें ,पाकिस्तान 69वें, और श्रीलंका को 10वें स्थान पर रखा गया है।

Q-  भारत सरकार ने किस देश की साझेदारी के साथ पर्यावरण वर्ष लॉन्च किया है?

ब्रिटेन

फ्रांस

अमेरिका

रूस

व्याख्या- भारत ने फ्रांस से मिलकर 2021- 22 को year of environment(पर्यावरण वर्ष) के रूप लॉन्च करने की बात की है, पर्यावरण दिवस की शुरुआत 1974 से हुई और हर वर्ष 5 जून को पर्यावरण दिवस के रूप में मनाया जाता हे। 2020 में पर्यावरण दिवस की virtually अध्यक्षता कोलंबिया द्वारा की गयी जिसकी थीम celebrate biodiversity रखी गयी थी।

Q- उपेक्षित उष्णकटिबंधीय रोग दिवस( neglected tropical disesed) हाल ही में किस दिन मनाया गया?

28 जनवरी

29जनवरी

30 जनवरी

31 जनवरी

व्याख्या- Neglected tropical disease day  30 जनवरी को डेंगू , चिकनगुनिया जैसे रोगों से लड़ने और देश को इन रोगों के बारे  जागरूक बनाने के लिए इस दिवस की शुरुआत 2020 से की गयी , इस प्रकार के रोग विश्वभर हर 5 लोगों में से 1 में देखने को मिलते हैं,  हाल ही में इसे दूसरी बार 30 जनवरी 2021 को मनाया गया, इस बार इस दिन दिल्ली में स्थित कुतुबमीनार को रौशनी प्रकाशवान किया गया। कुतुबमीनार का निर्माण कुतुबुद्दीन ऐबक द्वारा शुरू किया गया, उसके बाद इल्तुतमिश द्वारा कुतुबमीनार की तीन मंजिलें बनवायी गयी और अंत में 5वीं मंजिल का निर्माण फ़िरोज़शाह तुगलक द्वारा करवाया गया। कुतुबमीनार को यूनेस्को की विश्व धरोहर सूची में 1993 में शामिल किया गया।


Q- हाल ही में किसे  एशियन क्रिकेट कॉउंसिल के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया?

सौरव गांगुली

नजमुल हसन

जय शाह 

इफ़्तेख़ार आलम

व्याख्या- एशियन क्रिकेट कॉउंसिल की स्थापना 1993 में की गयी थी , हाल  ही में नजमुल हसन(बांग्लादेश) की जगह जय शाह को एशियन क्रिकेट कॉउंसिल का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है , जो की अब तक के सबसे युवा अध्यक्ष हैं इनकी उम्र मात्र 32 वर्ष है। 

Q- किस राज्य ने भागीरथी मिशन के माध्यम से प्रत्येक घर में नल कनेक्शन से जल पहुँचाने में सफलता हासिल की?

तेलंगाना

मध्यप्रदेश

उत्तरप्रदेश

उत्तराखंड

व्याख्या-जलजीवन मिशन के अंतर्गत हाल ही में तेलंगाना , गोवा के बाद दूसरा हर घर जल पहुँचाने वाला राज्य बन गया है। जलजीवन मिशन की घोषणा 15 अगस्त 2019 लाल किले से देश के प्रधानमंत्री द्वारा की गयी थी , जिसका लक्ष्य 2024 तक प्रत्येक घर में नल कनेक्शन पहुँचाना है।जल शक्ति मंत्रालय की स्थापना 2019 में की गयी ,ये मंत्रालय गजेंद्र सिंह शेखावत के पास है।

Q- भारत के किस राज्य पहला जेंडर पार्क विकसित किया है?

केरल

तमिलनाडु

महाराष्ट्र

आँध्रप्रदेश

व्याख्या-  केरल के कोकिझाड़ नामक स्थान पर भारत का पहला जेंडर पार्क develop किया गया , जिसका नाम थानटेडॉम (साहस) रखा गया है। इस पार्क को विकसित करने में 300 करोड़ की लागत आयी है ,और इसकी शुरुआत 11 फ़रवरी से की जायेगी, 


Image source- google download

                              #GK TODAY#

टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए भारतीय इतिहास के 120 अति महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर

भारतीय संविधान के 20 अनुच्छेद , जो सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाते है ।

म्यांमार में लागू सैन्य शासन, क्या होगा भारत पर इसका असर ? जानें सब कुछ इस आर्टिकल में ।