09 फरवरी 2021सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उपयोगी दैनिक समसामयिकी(Current Affairs - 09/02/2021



 Q- केंद्र सरकार की स्पोक्स(SPOCS) योजना किस मंत्रालय के तत्वाधान में संचालित है , जिसके तहत हाल ही में देहरादून में साइंस सिटी के निर्माण की मंजूरी दी गयी है?

गृह मंत्रालय

पर्यावरण मंत्रालय

सांस्कृतिक मंत्रालय

इनमें से कोई नहीं

Scheme for promotion of culture of science (SPOCS) योजना के तहत देहरादून, उत्तराखंड में केंद्र सरकार ने  भारत की पहली साइंस सिटी के निर्माण की मंजूरी दी है, इसमें 173 करोड़ की लागत आएगी और ये अगले 4 वर्षों में बनकर तैयार हो जायेगी ।

Q- हाल ही में कौन सा  राज्य भारत का पहला e-Cabinet प्रणाली लागू करने वाला राज्य बना ?

उत्तराखंड

हिमाचलप्रदेश

उत्तरप्रदेश

हरियाणा

हिमाचल प्रदेश, भारत  का पहला e-cabinet( paper less work) प्रणाली लागू करने वाला भारत का पहला राज्य बना है, 

हिमाचल प्रदेश

  •  मुख्यमंत्री - जयराम ठाकुर
  • राज्यपाल- बंदारू दत्तात्रेय
  • रोहतांग/अटल सुरंग - 9.02किमी(हिमाचल प्रदेश)
  • सतलुज नदी भारत में प्रवेश करती है - शिपकिला दर्रे(हिमाचल प्रदेश) से ।
  • नाथपा झाकरी जल विद्युत परियोजना - सतलुज नदी पर ,हिमाचल प्रदेश ।
  • 100% एलपीजी गैस कनेक्शन देने वाला भारत का पहला राज्य- हिमाचल प्रदेश
  • E-panchayat पुरस्कार दिया गया - हिमाचल प्रदेश को ।
  • भारत में हींग की खेती सबसे पहले - हिमाचल प्रदेश ।


Q- किस राज्य में मेघमले और श्रीविल्लपुथुर के मध्य टाइगर रिज़र्व की स्थापना की मंजूरी दी गयी ?

तेलंगाना 

तमिलनाडु

ओडिशा

उत्तराखंड

  • टाइगर प्रोजेक्ट - 1973
  • वन्यजीव संरक्षण अधिनियम(Wildlife protection act)- 1972 ।
  • विश्व बाघ दिवस(world tiger day) -29 जुलाई
  • बाघ जनगणना के अनुसार भारत में सबसे अधिक बाघ - मध्यप्रदेश ।
  • हाल ही में बाघों की संख्या दोगुनी करने के लिए T×2 पुरस्कार दिया गया- पीलीभीत टाइगर रिज़र्व (उत्तरप्रदेश)

Q- सोवा रिग्पा औषधीय प्रणाली का सम्बन्ध भारत के किस क्षेत्र से है ?

हिमालय क्षेत्र 

थार के मरुस्थलीय क्षेत्र से 

दक्कन के पठारी क्षेत्र से

नीलगिरी पर्वतीय क्षेत्र से

सोवा रिग्पा तिब्बत की प्राचीन चिकित्सा प्रणाली है ,इसे आमचि के नाम से भी जाना जाता है हाल ही में इन औषधीय पौधों के संरक्षण के लिए एक समझौता किया गया है, 

  • नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ सोवा रिग्पा - लेह- लदाख़
  • 2020 चिकित्सा के क्षेत्र में  नोबेल पुरस्कार - राइस, अल्सर और हगटन ।

Q- लदाख़ के पूगा में भूतापीय ऊर्जा परियोजना को मंजूरी दी गयी है ,इस परियोजना के प्रथम चरण में कितनी क्षमता होगी?

1 मेगावाट

2 मेगावाट

3 मेगावाट

4 मेगावाट

देश का पहला भू-तापीय बिजली परियोजना(Geo thermal energy project) की शुरुआत लदाख़ की पूगा घाटी से होगी ।

  • लदाख़ केंद्रशासित प्रदेश बना - 31 अक्टूबर 2019 
  • भारत का सबसे बड़ा राष्ट्रीय उद्यान - हेमिस राष्ट्रीय उद्यान (लदाख़), सबसे छोटा - साउथ बटन (अंडमान- निकोबार)
  • लदाख़ के उपराज्यपाल - R.K.MATHUR 

Q- हाल ही में ICC द्वारा किसे जनवरी 2021 के लिए प्लेयर ऑफ़ द मंथ अवॉर्ड दिया गया ?

सुभमन गिल

चेतेश्वर पुजारा

ऋषभ पन्त

रोहित शर्मा

भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज  ऋषभ पन्त को भारत - ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने के लिए प्लेयर ऑफ़ द मंथ अवॉर्ड दिया गया , यह अवार्ड पहली बार दिया गया है ।

  • महिलाओं में सबनम स्माइल को प्लेयर ऑफ़ द मंथ अवॉर्ड दिया गया है , ये साउथ अफ्रीका की टीम से खेलती हैं ।
  • सबसे तेज़ 1000 रन बनाने वाले विकेटकीपर- ऋषभ पन्त (इन्होंने महेंद्र सिंह धोनी का रिकॉर्ड तोड़ा)
  • ICC की स्थापना - 1909
  • वर्तमान अध्यक्ष- ग्रेग बर्कले ,न्यूज़ीलैंड (इनसे पहले - शशांक मनोहर ICC के अध्यक्ष थे)

Q- हाल ही में एशिया पर्यावरण प्रवर्तन पुरस्कार (Asia environment enforcement award) किसे दिया गया?

सुष्मिता लेंका

मेघा पाठकर

राजेंद्र सिंह

इनमें से कोई नही 

संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा हाल ही में भारत की सुष्मिता लेंका को एशिया पर्यावरण प्रवर्तन पुरस्कार से सम्मानित किया गया, इन्हें ये अवॉर्ड स्तनधारी जीव की तस्करी पर रोक लगाने के लिए दिया गया। पेंगोलिन की उपरी सतह केरोटीन सल्कनुमा संरचना की बनी होती है , पेंगोलिन का उपयोग औषधि बनाने में भी किया जाता है।

संयुक्त राष्ट्र संघ

  • स्थापना - 24 अक्टूबर 1945
  • वर्तमान अध्यक्ष-  Antonio guterres
  • मुख्यालय- न्यूयॉर्क 

Q- वित्त वर्ष 2021-22 में केंद्र सरकार ने पीएम फसल बीमा योजना के लिए कितना वित्त आवंटित करने की घोषणा की? 

16000 करोड़

15000 करोड़

12000 करोड़

14000 करोड़

13 जनवरी 2016 से लागू पीएम फसल बीमा योजना के लिए केंद्र सरकार ने वित्त वर्ष 2021- 22 में 16000 करोड़ वित्त आवंटित करने की बात कही है । इस योजना का मुख्य उद्देश्य फसल कटाई के बाद भी फसल बीमा उपलब्ध कराना है ।

Q- CRPF की कोबरा यूनिट में पहली बार कितनी महिला कमांडो की टुकड़ी शामिल हुई है ?

36

34

38

33

Central reserve police force(CRPF) की कोबरा यूनिट में 34 महिला कमांडो शामिल की गयी हैं, CRPF में कोबरा यूनिट की स्थापना 2009 में की गयी थी कोबरा यूनिट के कमांडो जंगल युद्ध में माहिर होते हैं। 

  • CRPF स्थापना - 1939 (CRPF नाम 1949 में रखा गया) 
  • मुख्यालय - दिल्ली
  • CRPF के वर्तमान डायरेक्टर जनरल- A.P. MAHESHWARI
  • CRPF गृह मंत्रालय के अंतर्गत आता है । 

इन्हें भी देखें:-



 Join our Facebook group

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए भारतीय इतिहास के 120 अति महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर

भारतीय संविधान के 20 अनुच्छेद , जो सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाते है ।

म्यांमार में लागू सैन्य शासन, क्या होगा भारत पर इसका असर ? जानें सब कुछ इस आर्टिकल में ।