15 फरवरी 2021: डेली करंट अफेयर्स, सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उपयोगी ।

 


1. टाटा मोटर्स के नए प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (MD & CEO) कौन बने हैं ?

A) मार्क लिस्टोसेला
B) सज्जन कुमार
C) राकेश जिंदल
D) इनमें से कोई नहीं

2. टायर निर्माता कंपनी CEAT के नए ब्रैंड एम्बेसडर के रूप में किसे नियुक्त किया गया है ?

A) अक्षय कुमार
B) सुनील शेट्टी
C) अजय देवगन
D) राणा दगूबत्ती

अन्य ऑप्शन :-

  • अक्षय कुमार - रोड सेफ्टी एम्बेसडर।
  • सुनील शेट्टी - नाडा (NADA - National Anty doping agency) एम्बेसडर ।
  • अजय देवगन - आरोग्य सेतू एम्बेसडर ।
3. सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने भारत के पहले CNG से चलने वाले ट्रेक्टर को लॉन्च किया है, CNG की फुल फॉर्म है ?
A) Comman natural  gas
B) Compressed natural gas
C) Compressed neon gas
D) Carbon natural gas

4. व्हिटनी वुल्फ हर्ड दुनियाँ की सबसे युवा महिला अरबपति बन गयी हैं , यह किस देश की हैं ?
A) रूस
B) जापान
C) अमेरिका
D) चीन

5. अमेरिका और किस देश की सीमा दीवार के निर्माण के लिए जारी आपातकालीन आदेश को रद्द कर दिया है ? 
A) मैक्सिको
B) कनाडा
C) रूस
D) इनमें से कोई नहीं ।

6. किस देश के फोटोग्राफर रॉबर्ट इर्विन ने वर्ष 2021 का वन्यजीव फोटोग्राफर पुरस्कार जीता ?
A) इंडोनेशिया
B) रूस
C) ऑस्ट्रेलिया
D) अमेरिका 

7. हाल ही में किसे इटली के प्रधानमंत्री के रूप में नियुक्त किया गया है ?
A) एंडी जैसी
B) मारियो ड्राघि
C) मार्क लिस्टोसेला
D) इनमें से कोई नहीं 

8. 3 दिवसीय मांडू महोत्सव का आयोजन भारत के किस राज्य में किया जा रहा है
A) ओड़िशा
B) मध्यप्रदेश
C) तमिलनाडु
D) केरल
पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्धेश्य से मध्यप्रदेश के इंदौर से 100 किमी. की दूरी पर स्थित मांडू नामक स्थान पर 13 - 15 फरवरी तक तीन दिवसीय मांडू महोत्सव का आयोजन किया गया है , इस महोत्सव की इस बार की थीम "खोजने में खो जाओगे" रखी गयी है । हाल ही में मध्यप्रदेश सरकार ने पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए इंतजार आपका नाम से एक योजना की शुरुआत की है ।

प्रमुख महोत्सव:-

  1. धनुजात्रा महोत्सव - ओड़िशा ( राष्ट्रीय पर्व घोषित)
  2. चापचर कूट महोत्सव - मिजोरम ( बाँस नृत्य)
  3. हॉर्नबिल फेस्टिवल - नागालैंड ।
  4. शंघाई फेस्टिवल -मणिपुर ( केबुललामजुआ राष्ट्रीय उद्यान पर)
  5. नमस्ते ओरछा महोत्सव - मध्यप्रदेश ।
  6. निमाड़ी महोत्सव - मध्य प्रदेश ।
  7. काला घोडा कला महोत्सव - मुम्बई, महाराष्ट्र ।
  8. बिहू फेस्टिवल - असम ।
  9. लोसार महोत्सव - लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश ।

9. प्रतिवर्ष विश्व रेडियो दिवस किस दिन मनाया जाता है ?
A) 10फरवरी
B) 11फरवरी
C) 12फरवरी
D) 13 फरवरी

प्रतिवर्ष रेडियो दिवस मनाने का प्रस्ताव स्पेन द्वारा लाया गया था , जिसके पश्चात 2012 से विश्व रेडियो दिवस मनाने की शुरुआत हुई ।
प्रतिवर्ष 13 फरवरी को रेडियो दिवस मनाया जाता है और रेडियो फिवास की इस बार को थीम  न्यू वर्ल्ड न्यू रेडियो (New world New Radio ) रखी गयी है । 
  • रेडियो का आविष्कार -  मारकोनी 
  • विद्युत बल्व का आविष्कार - एल्वा एडिसन
  • विद्युत जनरेटर - माइकल फैराडे
  • कंप्यूटर  का आविष्कार - चार्ल्स बेबेज
  • सुपर कंप्यूटर का जनक (भारत में) - विजय भटकर

10. हाल ही में अफ्रीका के गिनी में इबोला फिर से सक्रिय हुआ है , इबोला कि सम्बन्ध में सत्य कथन है ?
A) यह  बैक्टीरिया जनित रोग है ।
B) इससे नसों में रक्त स्राव होने लगता है ।
C) इसकी अभी तक वैक्सीन नहीं बनी है ।
D) सभी कथन सत्य हैं ।

यह रोग इबोला नामक वायरस/विषाणु से होता है और इसका नाम कांगो में बहने वाली नदी इबोला के नाम पर रखा गया है । यह फाइलो वायरस का रूप है और सबसे पहले 2016 में इसकी पहचान अफ्रीका में हुई थी और हाल ही में अफ्रीका के गिनी देश में इस वायरस से 4 लोगों को मृत्यु हो गयी है । इबोला वायरस के व्यक्ति के शरीर में जाने पर खून का थक्का बनाना बन्द हो जाता है और रोगी के नसों से रक्त का स्राव होने लगता है ।
  • अफ्रीका की सबसे ऊँची पर्वत चोटी - किलिमंजारो (तंजानिया) ।
  • अफ्रीका की सबसे बड़ी मीठे पानी की झील - विक्टोरिया झील (भूमध्य रेखा विक्टोरिया झील से होकर गुजरती है) ।
  • विक्टोरिया जलप्रपात - जिम्बेजी नदी पर स्थित ।
  • मकर रेखा को 2 बार काटने वाली नदी - लिम्पोपो (Limpopo) नदी ।
  • कर्क रेखा को 2 बार काटने वाली नदी - माही नदी (भारत) ।
  • भूमध्य रेखा को 2 बार काटने वाली नदी - कांगो नदी ।

11. हाल ही में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मध्यप्रदेश में 57 हज़ार से ज्यादा जल संरचनाओं का लोकार्पण किया, इनका निर्माण किस कार्यक्रम के तहत हुआ है ? 
A) जल क्रांति 
B) जलसंचय
C) जलाभिषेकम
D) इनमें से कोई नहीं ।


हाल ही में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मध्यप्रदेश में जलाभिषेकम कार्यक्रम के तहत  57 हज़ार से ज्यादा जल संरचनाओं का लोकार्पण किया है, इन जल संरचनाओं का निर्माण मनरेगा योजना के तहत किया जायेगा जिसका उद्धेश्य रोजगार बढ़ाना व सिंचाई को बढ़ावा देना है  ।

अगर आपको कॉन्टेंट अच्छा लगे तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें और लेटेस्ट अपडेट के लिए हमारे Facebook group व Facebook page को join करें ।

डेली करंट अफेयर्स👇

13 फरवरी - डेली करंट अफेयर्स

12 फरवरी - डेली करंट अफेयर्स

11 फरवरी - डेली करंट अफेयर्स

10 फरवरी - डेली करंट अफेयर्स

9 फरवरी - डेली करंट अफेयर्स

8 फरवरी- डेली करंट अफेयर्स



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए भारतीय इतिहास के 120 अति महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर

भारतीय संविधान के 20 अनुच्छेद , जो सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाते है ।

म्यांमार में लागू सैन्य शासन, क्या होगा भारत पर इसका असर ? जानें सब कुछ इस आर्टिकल में ।