जग में हाहाकार

 जग में हाहाकार ,

महँगाई की मार ,

बेरोजगारी की भरमार ,

आतंकियों की मारमार ।

घूसखोरों की भरमार ,

फ़ैशन की दरकार ,

किसानों की स्वमार ,

प्रणय की तरकार ।

भ्रष्टों की सरकार ,

मॉडलों का बार ,

जिस्म का ब्यापार ,

अश्लीलता  का समाचार ।

तानाशाहियों का अधिकार ,

जुगाड़ियों को पुरस्कार ,

गरीबों का अपकार ,

धनवानों का उपकार ।

सच्चाई का तिरस्कार ,

आँगन में दुराचार ,

दिखावे का शिष्टाचार ,

घोटालों का आविष्कार ।

मक्कारों को नमस्कार ,

जन - जन शर्मसार ,

सत्पुरुषों का बदकार ,

जग में हाहाकार ।

Hindiwale1.blogspot.com



टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए भारतीय इतिहास के 120 अति महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर

भारतीय संविधान के 20 अनुच्छेद , जो सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाते है ।

म्यांमार में लागू सैन्य शासन, क्या होगा भारत पर इसका असर ? जानें सब कुछ इस आर्टिकल में ।