1 march 2021 Top current Affairs with Static GK | latest Current Affairs | Current Affairs Today in Hindi | डेली करंट अफेयर्स | करंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी




 1. भारत सरकार के किस मंत्रालय द्वारा सरस आजीविका मेला 2021 का आयोजन किया गया है ?
A. ग्रामीण विकास मंत्रालय
B. सूक्ष्म, लघु, मध्यम उद्योग मंत्रालय
C. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय
D. कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय
उत्तर- (A) ग्रामीण विकास मंत्रालय

नोएडा, उत्तर प्रदेश में 26 फरवरी से 14 मार्च तक सरस आजीविका मरले का आयोजन किया गया है । ग्रामीण विकास मंत्रालय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर है, इसके साथ ही इनके पास कृषि मंत्रालय व खाद्य एवं प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय भी है । सरस आजीविका मेले की टैग लाइन - क्या आप ग्रामीण भारत की जादुई संस्कृति का अनुभव करने के लिये तैयार है ? रखी गयी है ।

महत्वपूर्ण मंत्री :-

  • पीयूष गोयल - रेल मंत्री
  • नितिन गडकरी - सडक एवं परिवहन तथा MSME मंत्री
  • रमेश पोखरियाल निशंक - शिक्षा मंत्री
  • एस.  जयशंकर - विदेश मंत्री
  • अर्जुन मुंडा - जनजातीय मंत्री
  • प्रकाश जावड़ेकर - सूचना प्रसारण एवं पर्यावरण मंत्री
  • रविशंकर प्रसाद - क़ानून मन्त्री
  • गजेंद्र सिंह शेखावत - जल शक्ति मंत्री
  • धर्मेंद्र प्रधान - पेट्रोलियम मंत्री
2. भारतीय टेबल टेनिस महासंघ का अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है ?
A. अरुण कुमार
B. विजय कुमार
C. दुष्यंत चौटाला
D. इनमें से कोई नहीं
उत्तर- (C) दुष्यंत चौटाला

हाल ही में दुष्यंत चौटाला को भारतीय टेबल टेनिस महासंघ का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है , इस पद पर इनका कार्यकाल 4 वर्ष के लिए रहेगा ।भारतीय टेबल टेनिस महासंघ की स्थापना 1926 में की गयी थी ।

टेबल टेनिस के प्रमुख खिलाडी :

  • शरद कमल
  • मानिका बत्रा - दिल्ली की टेबल टेनिस खिलाड़ी मानिका बत्रा ने गाल ही में राष्ट्रीय टेबल टेनिस चैंपियनशिप जीती है और 2020 में इन्हें राजीव गांधी खेलरत्न पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया है ।
3. हाल ही में किस देश के प्रधानमंत्री को सेरावीक (CERAWEEK) वैश्विक ऊर्जा और पर्यावरण नेतृत्व पुरस्कार से सम्मानित करने की घोषणा की गयी है ?
A. चीन
B. बांग्लादेश
C. अमेरिका 
D. भारत
उत्तर- (D)-  भारत ।

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अमेरिका के हयूस्टन में आयोजित वार्षिक ऊर्जा सम्मलेन सेरावीक में पर्यावरण संरक्षण के लिए लगातार कदम उठाने के लिए इस पुरस्कार से सम्मानित किया जायेगा ।

इस सम्मलेन का यह 39 वाँ संस्करण है जो 2020 में कोविड-19 के चलते रद्द किया गया था । जिसे अब 2021 में 1 मार्च को शुरू किया जायेगा जिमसें भारत के प्रधान मंत्री द्वारा इसका संबोधन किया जायेगा ।

4. दीपक कुमार जिन्होंने 72 वें स्ट्रेंजा मेमोरियल में रजत पदक जीता है, इनका संबंध किस खेल से है ?
A. बॉक्सिंग
B. कुश्ती
C. टेबल टेनिस
D. बैडमिंटन
उत्तर- (A)- बॉक्सिंग

हाल ही में बुल्गारिया, यूरोप में 72 वें स्ट्रेंजा मेमोरियल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया जिसमें भारत के दीपक कुमार ने रजत पदक जीता, जबकि स्वर्णपदक बुल्गारिया के एसनोव ने अपने नाम किया । 

भारत के प्रमुख बॉक्सर:-

  • मैरी कॉम - मणिपुर की मैरी कॉम विश्व की एकमात्र बॉक्सर जो 6 बार बॉक्सिंग चैंपियन रह चुकी हैं । 2020 में इन्हें पदम विभूषण से भी सम्मानित किया गया, और इनकी Unbreakable ईनकी ऑटोबायोग्राफी है ।
  • अमित पंघाल - हरियाणा के बॉक्सर अमित पंघाल हाल ही में बॉक्सिंग वर्ल्ड कप 2020 के विजेता रहे हैं ।
5.  महानदी - गोदावरी लिंक को हाल ही में मंजूरी दी गयी है, निम्न में से कौन सा राज्य इससे लाभान्वित नहीं होगा ?
A. ओड़िशा
B. तेलंगाना
C. आंध्र ।प्रदेश
D. उत्तराखंड
उत्तर- (D)- उत्तराखंड ।

हाल ही में महानदी - गोदावरी लिंक को मंजूरी दी गयी है, जिस से तीन राज्यों ओड़िशा, तेलंगाना व आँध्रप्रदेश को लाभ मिलेगा । इस परियोजना से 4.42 लाख हेक्टेयर भूमि को सिंचित किया जायेगा और 445 MW ऊर्जा का उत्पादन किया जायेगा ।

भारत में सर्वप्रथम नदी जोड़ो (RIVER LINK) की शुरुआत ऑर्थर कॉटन ने की थी, नदी जोड़ने की इस परियोजना को अमृत क्रांति के नाम से जाना जट्स है । और भर में पहली रिवर लिंक  केन - बेतवा नदी लिंक है, जिससे बुंदेलखंड में पानी की समस्या को कम किया गया था ।

  • महानदी - इस नदी को ओड़िशा की लाइफ लाइन माना जाता है, इसी नदी पर भारत का सबसे बड़ा बांध हीराकुंड बाँध स्थित है, और इसी नदी की पास में कटक शहर पड़ता है जहां भारत का चावल अनुशंधान केंद्र स्थित है ।
  • गोदावरी नदी - त्रियम्बकंम की पहाड़ी (नासिक) से इस नदी का उद्गम होता है । इसकी सहायक नदी मूसी के किनारे हैदराबाद स्थित है ।
6. ISRO ने ब्राज़ील के Amazonia-1 सेटेलाइट को किस यान से प्रक्षेपित किया ?
A. PSLV- C45
B. PSLV- C51
C. GSLV- MK3
D. PSLV- C46
उत्तर- (B)- PSLV- C51

इसरो ने सतीश धवन स्पेस सेंटर (श्री हरिकोटा) से ब्राज़ील की Amazonia-1 सैटेलाइट के साथ  18 अन्य सेटेलाइट को लॉन्च किया। इस सेटेलाइट को लॉन्च करने के लिए इसरो ने PSLV- C51 यान का प्रयोग किया । ये PSLV- (polar Satellite launch vehicle) की 53 वीं उड़ान है जिसमे से 51 सफल और 2 असफल (1993 में पहली और 1994 में दूसरी)  रही है ।

7. उत्तरप्रदेश हिंदी संस्थान द्वारा भारत भारती सम्मान 2019 से किसे सम्मानित किया गया ?
A. डॉ सूर्यबाला
B. तरुण विजय
C. कपिल तिवारी 
D. इनमें से कोई नहीं
उत्तर- (A)- डॉ सूर्यबाला ।

यह उत्तर प्रदेश के सर्वोच्च सम्मान है, डॉ सूर्यबाला को इनकी कृति कौन देश का वासी 2019 के लिए इस सम्मान से सम्मानित किया गया है इसमें 5 लाख की राशि दी जाती है ।

8. राष्ट्रीय विज्ञान दिवस प्रतिवर्ष किस दिन मनाया जाता है ?
25 फरवरी
26 फरवरी
27 फरवरी
28 फरवरी
उत्तर- (D)- 28 फरवरी ।

प्रतिवर्ष 28 फरवरी को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस मनाया जाता है । इसी दिन 1928 में डॉ सी. वी. रमन द्वारा रमन प्रभाव की खोज की थी। इसलिए प्रतिवर्ष राष्ट्रीय विज्ञान दिवस मनाया जाता है और इसको मनाने की शुरुआत 1986 में होती है । रमन प्रभाव के लिए उन्हें 1930 में भौतिकी का नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया था । सी.वी.रमन पहले भारतीय हैं जिन्हें 1954 में भारत के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से सम्मानित किया गया ।


Most Important GK One Liner 


🌀1939 ई. में कांग्रेस छोड़ने के बाद सुभाषचंद्र बोस ने किस दल की स्थापना की ? 
✅फॉरवर्ड ब्लॉक

🌀‘पंजाब केसरी’ किसे कहा जाता है ? 
✅लाला लाजपत राय

🌀सांडर्स की हत्या किसने की थी ? 
✅भगत सिंह

🌀1857 ई. के विद्रोह में किसने अपना बलिदान सबसे पहले दिया ? 
✅मंगल पांडे

🌀भारत की पहली महिला राज्यपाल कौन थी ? 
✅सरोजिनी नायडु

🌀माउन्ट एवेरेस्ट पर दो बार चढ़ने वाली पहली महिला कौन थी ?
✅संतोष यादव

🌀 ‘ब्रह्म समाज’ की स्थापना किसके द्वारा की गई ? 
✅राजा राममोहन राय

🌀स्वामी दयानंद सरस्वती का मूल नाम क्या था ?
✅मूलशंकर

🌀 ‘वेदों की ओर लोटों’ का नारा किसने दिया ? 
✅दयानंद सरस्वती

🌀‘रामकृष्ण मिशन’ की स्थापना किसने की ? 
✅स्वामी विवेकानंद

🌀 वास्कोडिगामा भारत कब आया ? 
✅1498 ई.

🌀 वास्कोडिगामा कहाँ का रहने वाला था ? 
✅पुर्तगाल

🌀 हवा महल कहाँ स्थित है ? 
✅जयपुर

🌀सिख धर्म का संस्थापक किस सिख गुरु को माना जाता है ? 
✅गुरु नानक

🌀 सिखों का प्रमुख त्यौहार कौन-सा है ? 
✅बैसाखी



अगर आपको कॉन्टेंट अच्छा लगे तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें और लेटेस्ट अपडेट के लिए हमारे Facebook group व Facebook page को join करें ।

इन्हें भी पढ़ें 👇


टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए भारतीय इतिहास के 120 अति महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर

भारतीय संविधान के 20 अनुच्छेद , जो सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाते है ।

म्यांमार में लागू सैन्य शासन, क्या होगा भारत पर इसका असर ? जानें सब कुछ इस आर्टिकल में ।