RRB NTPC second shift में पूछे गए प्रश्न...

1)दांडी मार्च से किस आंदोलन की शुरुआत हुई ?

Ans- नमक सत्याग्रह ( दांडी यात्रा 12 मार्च 1930 साबरमती से शुरु हुई और 6 अप्रैल 1930 को दांडी पहुंची)

2) 1931 कांग्रेस अधिवेशन की अध्यक्षता किसने की ?

Ans- सरदार वल्लभ भाई पटेल(कराची अधिवेशन)

3) Which Elements in Chlorophyll ?

Ans- Magnesium 

4) लाल मिट्टी में लाल रंग किसके कारण होता है ?

Ans- आयरन ऑक्साइड की उपस्थिति के कारण।

5) Kuchipudi Dance Which State ?

Ans- आँध्रप्रदेश

6) भारत में सैटेलाइट कहां से लॉन्च होती है?

Ans- सतीश धवन स्पेस सेंटर(आँध्रप्रदेश)

7) भोपाल त्रासदी किस कम्पनी के कारण हुई ?

Ans- यूनियन कार्बाइड(1984 मिथाइल आइसोसाईनेट गैस)

8) Dreams From My Father Book Author ?

Ans-Barack obama

9) FIFA Number -1 Ranking ?

Ans- Belgium

10) World happines report कौन जारी करता है?

Ans- united nation (India's Rank -144)

11) UN  की कितनी संस्थाएं हैं?

Ans- 6

12) नीलगिरी की highest peak ?

Ans- डोडाबेट्टा(Dodabetta)

 13) लाइटर में कौन सी गैस भरी जाती है ?

Ans- butane

14)सबसे लंबी समुद्रतटीय रेखा किस राज्य की है?

Ans- गुजरात

15) विधानसभा वाले केंद्रशाशित प्रदेश?

Ans- दिल्ली, पुडुचेरी, जम्मू- कश्मीर

16)कुलभूषण जाधव का केश किस वकील ने लड़ा?

Ans- हरीश साल्वे

17)बोद्ध धर्म के भाग?

Ans- महायान, हीनयान

18)नीति आयोग का अध्यक्ष कौन होता है?

Ans- प्रधानमंत्री

19)बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का मुख्यालय?

Ans-दलाल स्ट्रीट (मुम्बई) एशिया का सबसे पुराना स्टॉक एक्सचेंज मार्केट।

20)बंगाल विभाजन किस गवर्नर के काल में हुआ ?

Ans- लार्ड कर्जन।

21)UNEP का मुख्यालय?

Ans- नैरोबी(केनिया)- 5जून 1972 को स्थापना ।

22)सुन्दवन डेल्टा स्थित है?

Ans- प.बंगाल(गंगा व ब्रह्मपुत्र द्वारा निर्मित)

23)सोडियम क्लोराइड - NACL

24)भारत का उपराष्ट्रपति- वैंकेया नायडू(अनुच्छेद-63)

25)वित्त आयोग का अध्यक्ष - N.K.SINGH (15th)

26)महात्मा गांधी द्वारा INC की अध्यक्षता की?

Ans-1926 बेलगाम में

27) एक सींग वाला गेंडा- काजीरंगा नेशनल पार्क

28)प्रशांत महासागर को अटलांटिक महासागर से जोड़ने वाली नहर?

Ans- पनामा नहर।



टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए भारतीय इतिहास के 120 अति महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर

भारतीय संविधान के 20 अनुच्छेद , जो सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाते है ।

म्यांमार में लागू सैन्य शासन, क्या होगा भारत पर इसका असर ? जानें सब कुछ इस आर्टिकल में ।