कोई नही आया !!!




हम अब तक हैं क्यों तन्हा?
खुद भी न समझ पाए हैं।
पल्लवित होती कलियाँ
बहलाने लगी थी दिल को मेरे,
हर पल उनके निकट होते ही
दूर बहुत हो जाते हैं।
मन मसोस कर रह जाते,
आंसू भी न गिर पाते हैं।
भरी भीड़ में हम वही ,
फिर तन्हा रह जाते हैं।
प्यार की निगाहों को ,
अब भी न पहचान पाये हैं।
उम्र का गुजर चुका एक दौर।
हाथ मलते ही रह गए।
आस सिर्फ एक लगाई।
आएगी दिल मेरा बहलायेगी।
न ही ऐसा तूफ़ान आया ,
न भंवर में  डूबा,
गाँव से लेकर शहर तक 
अकेला राह चलता रहा।
*कविताएँ*

टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए भारतीय इतिहास के 120 अति महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर

भारतीय संविधान के 20 अनुच्छेद , जो सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाते है ।

म्यांमार में लागू सैन्य शासन, क्या होगा भारत पर इसका असर ? जानें सब कुछ इस आर्टिकल में ।