11 फरवरी 2021 दैनिक समसामयिकी सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उपयोगी(Current Affairs - 11/02/2021)

Image source- Google download


 1. हाल ही में किस राज्य के मुख्यमंत्री ने अपने राज्य में कोविड युद्ध स्मारक बनाने की घोषणा की है?

ओडिशा

महाराष्ट्र

गुजरात

कर्नाटक

ओड़िशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने राज्य में शहीद हुए 101 कोरोना वारियर्स के लिए स्मारक बनाने की घोषणा की है, यह स्मारक ओड़िशा की राजधानी भुवनेश्वर में स्थित बीजू पटनायक पार्क में स्थापित किया जायेगा ।

2. हाल ही में किसने विश्व के सबसे बड़े रेडियो टेलेस्कोप स्थापित करने की घोषणा की है?

इसरो (ISRO)

नासा (NASA)

स्क्वायर किलोमीटर ऐरे ऑब्जर्वेटरी (SKAO)

इनमें से कोई नहीं ।

ब्रह्मांड की उत्पत्ति के कारणों और तारों का निर्माण कैसे हुआ है , इसका अध्ययन करने के लिए SKAO ने विश्व के सबसे बड़े रेडियो टेलेस्कोप स्थापित करने की घोषणा की है , यह टेलेस्कोप अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया में स्थापित किया जायेगा ।

3. ऑस्कर 2021 के लिए किस भारतीय फिल्म को लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्म केटेगरी में सिलेक्ट किया गया है ?

जल्लीकट्टू

बिट्टू

गली बॉय

नटखट

एकता कपूर और ताहिरा कश्यप द्वारा बनायी गयी फिल्म बिट्टू को ऑस्कर 2021 के लिए लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्म केटेगरी में सिलेक्ट किया गया है ,इस फिल्म में दो दोस्तों (लड़कियाँ) की कहानी बताई  गयी है । इस बार ऑस्कर के 93वें संस्करण का आयोजन किया जा रहा है ।

  • 2020 में बेस्ट ऑस्कर फिल्म का अवार्ड पैरासाइट (साउथ कोरिया) को दिया गया, जो पहली नॉन इंग्लिश मूवी थी जिसे बेस्ट फिल्म का अवार्ड दिया गया ।
  • भारत में सबसे पहला ऑस्कर अवार्ड भानु अथैया को गाँधी फिल्म के लिए दिया गया था ।

4. किस राज्य ने टाटा समूह की साझेदारी से भारतीय कौशल संस्था (Indian Skill Institute) की स्थापना की घोषणा की है? 

महाराष्ट्र

गुजरात

तेलंगाना

तमिलनाडु

गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपानी ने  गांधीनगर में टाटा समूह की साझेदारी से भारतीय कौशल संस्था की स्थापना की घोषणा की है ।भविष्य में मुम्बई और कानपुर में भी कौशल संस्था खोलने की बात भारत सरकार द्वारा कही गयी है ।

गुजरात 

  • मुख्यमंत्री - विजय रुपाणी
  • राज्यपाल- आचार्य देवव्रत
  • स्टेचू ऑफ़ यूनिटी - गुजरात ( सरदार बल्लभभाई पटेल की 182मीटर की यह प्रतिमा  रामसुतार द्वारा बनाई गई है, यह प्रतिमा गुजरात के केवाड़िया जिले में नर्मदा नदी के समीप स्थापित की गयी है।
  • काकरापार परमाणु संयंत्र - सूरत, गुजरात (ताप्ती नदी पर ) ।
  • राष्ट्रीय उद्यान (नेशनल पार्क) - गिर राष्ट्रीय उद्यान (यहाँ Asiatic lion पाये जाते हैं) ।
  • ड्रैगन फ्रूट का नया नाम - कमलम ।
  • लिथियम रिफायनरी खोली जायेगी - गुजरात में ।
  • निर्यात सूचकांक में  प्रथम स्थान - गुजरात ।
  • सोमनाथ मंदिर - गुजरात ।

5. 07 फरवरी 2021 को किस राज्य की विधानसभा को 100 साल पूरे हो गए हैं ?

उत्तर प्रदेश

उत्तराखंड

बिहार

ओड़िशा

हाल ही में 7 फरवरी 2021 को बिहार की विधानसभा ने 100 साल पूरे किये हैं । 1912 में  बिहार और ओडिशा  को जॉर्ज पंचम द्वारा  बंगाल से अलग कर इन्हें एक संयुक्त राज्य बनाया गया, तथा जब 1919 का अधिनियम आया तो बिहार और ओड़िशा को पूर्ण राज्य का दर्ज़ा दिया गया ,और 1920 में इसके परिषद् भवन का निर्माण शुरू हुआ, तथा 7 फरवरी 1921 को परिषद भवन में पहली बैठक का आयोजन किया गया ।

6. किस देश ने दुनियाँ के सबसे बड़े ऑफशोर विंड फार्म की स्थापना की योजना को मंजूरी दी ?

दक्षिण कोरिया

चीन

भारत

जापान

साउथ कोरिया ने दुनियाँ के सबसे बड़े ऑफशोर विंड फार्म की स्थापना की योजना को मंजूरी देदी है , जिसे 2030 तक स्थापित करने का लक्ष्य रखा गया है । वर्तमान में सबसे बड़ा ऑफशोर विंड फार्म  ब्रिटेन द्वारा स्थापित किया गया है ।

  • साउथ कोरिया की राजधानी - सियोल ।
  • साउथ कोरिया के राष्ट्रपति - मून-जे-इन ।
  • नार्थ कोरिया को साउथ कोरिया से अलग करता है - 38 डिग्री चैनल ।
  • सियोल शांति पुरस्कार 2020- थॉमस बोक (इन्होंने पुरस्कार लेने से मना कर दिया था)

7. हाल ही में चर्चा में रहा होप मिशन किस देश द्वारा मंगल ग्रह पर भेजा गया है ? 

सऊदी अरब

ओमान

ईरान

संयुक्त अरब अमीरात

 संयुक्त अरब अमीरात द्वारा मंगल ग्रह पर भेजे गए होप मिशन ने मंगल की ऑर्बिट में प्रवेश कर लिया है । होप मिशन को जापान की सहायता से 2020 में लॉन्च किया गया था जिसने फरवरी 2021 में सफलता पूर्वक मंगल की ऑर्बिट में प्रवेश कर लिया है , इसके साथ ही UAE मंगल ग्रह पर मिशन भेजने वाला पहला अरब देश बन गया है । 

8. हर वर्ष किस दिन अंतराष्ट्रीय दलहन दिवस(Pulses day) मनाया जाता है ?

8 फरवरी

9 फरवरी

10 फरवरी

11 फरवरी

हर वर्ष 10 फरवरी को खाद्य एवं कृषि संगठन (Food and Agriculture Organization) द्वारा अंतर्राष्ट्रीय दलहन दिवस मनाया जाता है, इसकी शुरुआत 2019 से हुई । इस बार दलहन दिवस(Pulses day) की थीम Nutritious Seeds For a Sustainable Future रखी गयी थी । Food and Agriculture Organization की स्थापना 16 अक्टूबर 1945 में हुई और इसका मुख्यालय इटली की राजधानी रोम में स्थित है । हर वर्ष 16 अक्टूबर को विश्व खाद्य दिवस (World food day) मनाया जाता है । 

9. किस देश ने फिर से संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद में शामिल होने की घोषणा की है ?

अमेरिका 

ब्रिटेन 

जर्मनी

ऑस्ट्रेलिया 

अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बिडेन ने संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद में फिर से  शामिल होने की घोषणा की है, 2018 में अमेरिका पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के कार्यकाल के दौरान मानवाधिकार परिषद से बाहर हो गया था । मानवाधिकार परिषद की स्थापना 2006 में हुई और इसके वर्तमान में 47 सदस्य देश है, इसके सदस्यों का कार्यकाल 3 वर्ष का होता है। भारत इसी वर्ष 2021 तक मानवाधिकार परिषद का सदस्य है । 10 दिसंबर को मानवाधिकार दिवस मनाया जाता है ।

10 फरवरी - डेली करंट अफेयर्स

9 फरवरी - डेली करंट अफेयर्स

8 फरवरी- डेली करंट अफेयर्स



टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए भारतीय इतिहास के 120 अति महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर

भारतीय संविधान के 20 अनुच्छेद , जो सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाते है ।

म्यांमार में लागू सैन्य शासन, क्या होगा भारत पर इसका असर ? जानें सब कुछ इस आर्टिकल में ।