08 फरवरी 2021 महत्वपूर्ण दैनिक समसामयिकी, सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए

Q- हाल ही में केंद्र सरकार में आकाशवाणी संगीत सम्मलेन का नाम बदलकर किसके नाम पर रखा है?

पंडित भीमसेन जोशी

पंडित जसराज

बिश्मिल्लाह खां

रवि शंकर

1922 में कर्नाटक में जन्में मशान संगीतकार पंडित भीमसेन जोशी की शताब्दी समारोह का आयोजन पुणे, महाराष्ट्र में किया जा रहा है ,इस अभिवादन आयोजन के उपलक्ष में आकाशवाणी  संगीत सम्मलेन का नाम बदलकर पंडित भीमसेन जोशी संगीत सम्मलेन रखा गया । इनका सम्बन्ध हिंदुस्तान शास्त्रीय संगीत के किराना घराने से है । किराना घराने की स्थापना उत्तरप्रदेश के किराना नामक स्थान पर उस्ताद अब्दुल करीम ख़ान द्वारा की गयी थी । 2009 में पंडित भीमसेन जोशी जी को देश के सर्वोच्च सम्मान भारतरत्न से सम्मानित किया गया ।

Q- हाल ही में आयोजित ऑस्ट्रेलिया t-20 बिग बैश लीग 2021-22 किसने जीती?

ब्रिस्पेन हीट

सिडनी सिक्सर

पर्थ स्टार्स

मेलबर्न स्टार्स

लगातार दूसरी बार सिडनी सिक्सर ने ऑस्ट्रेलिया की टी-20 क्रिकेट लीग बिग बैश 2021-22 जीती, इस लीग में जोस फिलिपे को मैन ऑफ द सीरीज दिया गया ।

Q- भारत का विदेशी मुद्रा भण्डार ( forex reserve) रिकॉर्ड 590 अरब  डॉलर पार कर गया है , इसके साथ ही भारत विदेशी मुद्रा भंडार के मामले में किस स्थान पर आ गया है?

पहले

दुसरे

तीसरे

चौथे

भारत विदेशी मुद्रा भंडार के मामले में चौथे स्थान पर पहुँच गया है, विदेशी मुद्रा भंडार को RBI  द्वारा रेगुलेट किया जाता है , विदेशी मुद्रा भंडार (FOREX RESERVE) में विदेशी मुद्रा( डॉलर, पाउंड) ,गोल्ड, स्पेशल ड्राइंग राइट्स(IMF की मुद्रा जिसमे डॉलर,पौंड,येन, यूरो, और युआन शामिल है) तथा रिज़र्व ट्रेंच को रखा जाता है, चीन विदेशी मुद्रा भंडार के मामले में पहले स्थान पर है ।

Q- हाल ही में भारत के मौसम विज्ञान विभाग ने किस राज्य में देश का पहला तूफ़ान अध्ययन परिक्षण केंद्र की स्थापना की घोषणा की?

ओड़िसा

मध्यप्रदेश

तेलंगाना

गुजरात

ओड़िसा के बालासोर में देश का पहला तूफ़ान अध्ययन परिक्षण केंद्र खोलने की घोषणा भारत के मौसम विज्ञान विभाग द्वारा की गयी ,इसका उद्देश्य बिजली गिरने से होने वाली मौतों को नियंत्रित करना है । जबकि देश का पहला मानसून अध्ययन केंद्र भोपाल में स्थापित किया गया है ।

ओड़िशा से पूछे जाने वाले अति महत्वपूर्ण प्रश्न:- 

1) ओड़िसा के वर्तमान मुख्यमंत्री- नवीन पटनायक( हाल ही में इनको PETA के द्वारा हीरो टू एनिमल अवार्ड दिया गया)

2) ओड़िसा का राउरकेला स्टील प्लांट किस देश की सहायता से खोला गया- जर्मनी

3) - ब्लैक पैगोड़ा किस मंदिर को कहा जाता है- कोणार्क सूर्यमंदिर ( गंग वंश के राजा नरसिंह देव 1 द्वारा निर्मित)

4) भारत की पहली स्मार्ट सिटी - भुबनेश्वर ( ओड़िसा की राजधानी)

5) गरिमा योजना - ओड़िसा( स्वच्छ्ता कर्मियों के लिए)

6) नेशनल पार्क -सिमलीपाल व भितरकनिका नेशनल पार्क

7) चिल्का झील - ओड़िसा( भारत की सबसे बड़ी खारे पानी की झील , चिल्का झील को सवर्प्रथम रामसर साईट में रखा गया था)

Q- हाल ही में किसे राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद ( national security council) के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है?

एस. एन. सुब्रह्मण्यम

अजीत डोभाल

विपिन रावत

इनमे से कोई नहीं

एस. एन. सुब्रह्मण्यम को 3 वर्ष के कार्यकाल के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है । राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद की स्थापना 1966 में हुई , इसकी स्थापना का उद्धेश्य कार्यस्थलों पर सुरक्षित स्वस्थ पर्यावरण के अनुकूल माहौल बनाना है , एस. एन. सुब्रह्मण्यन वर्तमान में L&T  के सीईओ पद पर भी नियुक्त हैं ।

Q-  100वें टेस्ट में दोहरा शतक लगाने वाले विश्व के पहले बल्लेबाज़ कौन बने?

इंजमाम-उल-हक

जो रुट

अजिंक्य रहाणे 

विराट कोहली


इंग्लैंड के जो रुट ने हाल ही में भारत के खिलाफ चेन्नई में खेले अपने 100वें टेस्ट में दोहरा शतक लगाकर टेस्ट क्रिकेट में ऐसा करने वाले पहले ख़िलाड़ी बन गए हैं ।

ODI में पहला दोहरा शतक - सचिन तेंदुलकर( ग्वालियर मध्यप्रदेश में साउथ अफ्रीका के खिलाफ)

 टेस्ट क्रिकेट में 1 पारी में सर्वाधिक रन - ब्रेन लारा (वेस्टइंडीज) इंग्लैंड के खिलाफ ।

ICC cricketer of the year award- Ben stock {england)

Head of ICC - GREG BARCLAY

ICC headquarters - Dubai, UAE

Q- किस देश की सरकार ने समुद्र में दुनियां के पहले ऊर्जा द्वीप निर्माण की मंजूरी दी? 

 डेनमार्क

जर्मनी

ब्रिटेन

फ्रांस

डेनमार्क सरकार ने हाल ही में समुद्र में दुनियां के पहले ऊर्जा द्वीप (energy Island)  के निर्माण की मंजूरी देदी है , यह ऊर्जा द्वीप उत्तरी सागर(north sea) में विकशित किया जायेगा । इसके बाद 1 और ऊर्जा द्वीप का निर्माण बाल्टिक सागर में किया जायेगा इन ऊर्जा द्वीपों को विकसित करने का उद्देश्य यूरोप के अन्य देशों में ऊर्जा का वितरण करना है । 

Q- हाल ही में चर्चा में रहा नंदादेवी ग्लेशियर किस राज्य में स्थित है ?

हिमाचल प्रदेश

उत्तराखंड

अरुणाचल प्रदेश

सिक्किम



हाल ही में नंदादेवी चोटी( हिमालय की पुत्री) पर स्थित नंदादेवी ग्लेसियर  का 1 हिस्सा टूट गया ,जिसका पानी से ऋषिगंगा, धौली गंगा व अलकनंदा नदी का जल स्तर बहुत बढ़ गया, जिससे रेणी गावँ ,जोशीमठ, व अन्य निचले इलाकों को जान - माल का भारी नुकसान पहुंचा,  7 फरवरी को आयी इस आपदा में तपोवन विष्णुग़ाड जल विद्युत परियोजना व ऋषिगंगा जल परियोजना को बड़ा नुकसान हुआ है, ऋषिगंगा जल परियोजन पूरी तरह से नष्ट हो गयी है । ऋषिगंगा जल परियोजना का उत्तराखंड में काफी विरोध किये जाने के बावजूद इस परियोजना पर कार्य शुरू किया गया था ।

9 फरवरी - डेली करंट अफेयर्स

8 फरवरी- डेली करंट अफेयर्स




टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए भारतीय इतिहास के 120 अति महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर

भारतीय संविधान के 20 अनुच्छेद , जो सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाते है ।

म्यांमार में लागू सैन्य शासन, क्या होगा भारत पर इसका असर ? जानें सब कुछ इस आर्टिकल में ।